सड़क को बनाया मयखाना: कमिश्नर ने की गश्त तो खुली पोल 341 गिरफ्तार, 315 पर FIR
शहर में देर रात तक चला चेकिंग अभियान, पकड़े जाने पर कान पकड़कर मांगे माफी
Updated: Jul 13, 2025, 10:42 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर में खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर शनिवार रात सख्त कार्रवाई हुई। श्रावण मास में यातायात और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सीपी मोहित अग्रवाल ने शनिवार को थाना कैंट और लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा प्रबंधों और यातायात व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया तो सड़क को मयखाना बनाने वालों पर नजर गई। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर की भृकुटि टेढ़ी हुई और पूरे कमिश्नरेट में देर रात तक अभियान चला।
सड़क पर मयखाना बनाने वाले शराबियों को पुलिस ने पकड़ना शुरु किया। सार्वजनिक स्थलों पर शराबियों की चेकिंग की गई, जिसमें कुल 341 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 315 पर 34 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।
पुलिस ने सबको पकड़कर थाने में जमा की। गिरफ्तार शराबियों ने कान पकड़कर और हाथ जोड़कर माफी मांगी और आगे से सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पीने की शपथ ली।
कमिश्नरेट पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अब सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कैंट और लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। कमिश्नर मोहित अग्रवाल स्वयं पांडेयपुर में गश्त पर निकले और निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने शराब की दुकानों, मॉडल शॉप्स और उनके आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिया कि चखना बेचने वालों के लाइसेंस की जांच आबकारी विभाग के साथ मिलकर की जाए। शराब बिक्री के नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानदारों पर कार्रवाई की जाए।