काशी में ऋषभ सेट्टी: बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती देखी, भभुआ में माता मुंडेश्वरी के किए दर्शन
शुक्रवार को विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती में हुए थे शामिल, माता मुंडेश्वरी के इतिहास से हुए रूबरू
Oct 18, 2025, 13:38 IST
वाराणसी। कांतारा: चैप्टर 1 के अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी इन दिनों काशी दौरे पर है। शुक्रवार उन्होंने गंगा पूजन किया और गंगा आरती देखी। शनिवार को ऋषभ बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के मंगला आरती में शामिल हुए और दर्शन करके अभिभूत हो गए।
बाबा का दर्शन पूजन करने के बाद वो बिहार के कैमूर में पहाड़ियों पर विराजमान माता माता मुंडेश्वरी मंदिर भी गए। उन्होंने वहाँ देवी का विधिवत पूजन-अर्चन किया और मंदिर की इतिहास से रूबरू हुए।
इस दौरान उन्होंने वहाँ अपने प्रशंसकों संग सेल्फी भी ली और फ़िल्म की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद कहा। बताते चले कि, होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 लगातार सफलता के नए रिकॉर्ड बना रही है। हर गुजरते दिन के साथ इसकी लोकप्रियता और बढ़ती जा रही है। देशभर के दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त प्यार और तारीफों के बीच, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और अपनी जगह एक बड़ी हिट के रूप में पक्की कर चुकी है।