{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी में रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर की जिंदा जलकर मौत, हीटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। नक्खी घाट (सारनाथ) में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी. रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर की आग की चपेट में आने से कमरे में मौत हो गई है. कमरे में जल रहे हीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी और कंबल में आग पकड़ लिया. देखते ही देखते आग पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले ली. अंदर सो रहे 80 वर्षीय दयाशंकर गुप्ता भी आग की लपटों में घिर गए. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस के अफसर पहुंचे लेकिन तब तक जनहानि हो चुकी थी.

वर्ष 2002 में बैंगलुरु से भारतीय एयरफोर्स में मेडिकल वारंट ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हुए दयाशंकर गुप्ता (80) अपने घर नक्खी घाट पर ही रहते थे. रिटायरमेंट के बाद, वे घर के पास एक मेडिकल स्टोर चलाते थे और अकेले रहते थे, जबकि उनके बच्चे बेंगलुरु में रहते थे. सोमवार दोपहर को, मेडिकल स्टोर बंद करने के बाद वे अपने कमरे में जाकर हीटर चला कर सो गए थे. इसी दौरान हीटर में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे वायरिंग जलने लगी. वायरिंग की आग ने कमरे में पड़े कपड़ों और कंबल में भी आग पकड़ ली, और धीरे-धीरे आग विकराल रूप ले लिया.

घटना की सूचना मिलने पर एडीसीपी वरुणा, एसीपी सारनाथ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। चेतगंज फायर स्टेशन से एक गाड़ी भी भेजी गई, जिसने आग पर काबू पाया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को मोर्चरी भेज दिया। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट या हीटर से लगी थी। सीएफओ इस मामले की रिपोर्ट तैयार करेंगे।

यह भी खबर पढ़े:

https://bhadainimirror.com/father-of-four-children-commits-suicide-by-making-live-video/