{"vars":{"id": "125128:4947"}}

तीन साल से फरार बलात्कार का आरोपित और 25 हज़ार का इनामिया गप्पू गिरफ्तार

तंत्र-मंत्र का झांसा देकर महिला से किया था बलात्कार, लूट लिया था मंगलसूत्र और कान की बाली

 

सह आरोपित को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार

वाराणसी, भदैनी मिरर। तीन वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रुपये का इनामिया और बलात्कार का अभियुक्त गप्पू उर्फ़ राजनाथ को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कैंट पुलिस फरार चल रहे गप्पू की सम्पत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित को मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव से धर दबोचा। इसके खिलाफ वर्ष 2023 में बलात्कार, लूट और धमकी के गंभीर मामले में दर्ज था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। 

आरोप है कि उसने अपने साथी को तंत्र-मंत्र का झांसा देकर महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया, झाड़-फूंक के नाम पर उसका मंगलसूत्र और कान की बाली लूट ली थी। मामले में सहअभियुक्त प्यारे लाल वर्ष 2023 में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि गप्पू उर्फ़ राजनाथ लगातार फरार था। पुलिस प्रशासन ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। लम्बे समय से फरार होने के चलते पुलिस उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही थी। उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र एसएसआई रामकेवल यादव, कांस्टेबल शाश्वत शुक्ला, प्रवीण कुमार, महिला कांस्टेबल स्नेहा पांडेय आदि रहे।