{"vars":{"id": "125128:4947"}}

रामलीला 2025: शिवपुर और नंदीग्राम में भरत विदाई और मनमोहक झांकी ने भक्तों को किया भाव-विभोर

शिवपुर में भरत विदाई का हृदयस्पर्शी प्रसंग, भावुक हुए दर्शक, नंदीग्राम में चित्रकूट से अयोध्या गमन की अद्भुत झांकी

 

वाराणसी। नवरात्रि के पावन अवसर पर काशी की राम-भक्ति की परंपरा एक बार फिर जीवंत हुई। शिवपुर और नंदीग्राम में आयोजित रामलीला ने हजारों श्रद्धालुओं को अपने दिव्य रंग में सराबोर कर दिया।

शिवपुर में श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा मंचित भरत विदाई का हृदयस्पर्शी प्रसंग दर्शकों की आंखें नम कर गया। भरत के त्याग और भगवान राम के प्रति उनके अटूट प्रेम की प्रस्तुति ने सभी को भावुक कर दिया।

वहीं नंदीग्राम में चित्रकूट से अयोध्या गमन और नंदीग्राम निवास की अद्भुत झांकी ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन रामनगर की ऐतिहासिक रामलीला की तर्ज पर स्थानीय परंपराओं को जीवंत करते हुए हजारों श्रद्धालुओं को एकत्रित कर रहा है।

123 वर्ष पुरानी परंपरा


शिवपुर की रामलीला 123 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है और इसे काशी की दूसरी सबसे प्रसिद्ध रामलीला माना जाता है। मृदंग की ताल पर रामायण पाठ के साथ मंचित यह लीला अपनी अनूठी शैली और भक्तिभाव से दर्शकों को आकर्षित करती है।

बता दें, इस वर्ष रामलीला का शुभारंभ 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन नारद मोह और क्षीर सागर की झांकी से हुआ। दशरथ निधन, भरत का वनगमन, विवाह पंचमी और राम की भव्य बारात जैसे प्रसंगों ने इस आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया।