{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: वीडियो बनाकर आत्महत्या करने वाले राहुल मिश्र मामले में परिजनों ने सौंपा ज्ञापन, कथित प्रेमी के गिरफ्तारी की मांग

मृतक की पत्नी के कथित प्रेमी की गिरफ्तारी की मांग, निष्पक्ष जांच न होने और दबाव में कार्रवाई का आरोप
 

 

वाराणसी,भदैनी मिरर। वीडियो बनाकर आत्महत्या करने वाले राहुल मिश्र के मामले ने तूल पकड़ लिया है। लोहता थाना क्षेत्र के बनकट व्यास का पुरा निवासी मृतक राहुल मिश्र के परिजनों ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।

मृतक की मां रानी मिश्रा ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में लीपा-पोती कर रही है और दबंग व अनैतिक किस्म के लोगों के दबाव में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो पा रही है। परिजनों ने राहुल की पत्नी के कथित प्रेमी शुभम सिंह उर्फ डेंजर को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

क्या है परिजनों का आरोप

ज्ञापन में कहा गया है कि राहुल मिश्र को उसकी पत्नी संध्या सिंह, उसके कथित प्रेमी शुभम सिंह उर्फ डेंजर और सास माधवी सिंह द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। फोन कॉल के जरिए मानसिक दबाव, मारपीट और तलाक के लिए मजबूर किए जाने का आरोप लगाया गया है। इतना ही नहीं, महिला उत्पीड़न जैसे मामलों में फंसाने की धमकी भी दी जाती थी।
परिजनों का कहना है कि इसी मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर राहुल ने काम से लौटते समय एक वीडियो बनाया, जिसमें पत्नी और उसके प्रेमी के संबंधों का जिक्र किया गया है। वीडियो बनाने के बाद राहुल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पहले भी जेल भेजने का आरोप

रानी मिश्रा का आरोप है कि राहुल की सास माधवी सिंह द्वारा पहले भी उसे फर्जी मामलों में फंसाकर जेल भिजवाया जा चुका है। तीनों मिलकर राहुल पर तलाक देने का दबाव बना रहे थे ताकि पत्नी अपने प्रेमी के साथ रह सके।

परिवार की प्रमुख मांगें

परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि—

  • इस प्रकरण में शामिल सभी आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
  • राहुल के दो वर्षीय बेटे को ननिहाल से हटाकर पीड़ित परिवार को सौंपा जाए।
  • मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष रूप से कराई जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।


इस मामले में पुलिस ने राहुल की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पहले ही मृतक की पत्नी संध्या सिंह और सास माधवी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपित शुभम सिंह उर्फ डेंजर की तलाश जारी है।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/hN1GniJDSco?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/hN1GniJDSco/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">

मौत से पहले बनाया वीडियो

बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले राहुल मिश्र ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें वह कहता दिखाई दे रहा है कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था और उसे किसी और के साथ नहीं देख सकता। इसी मानसिक पीड़ा के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार, राहुल मिश्र ने करीब पांच साल पहले संध्या सिंह से प्रेम विवाह किया था। दंपती का डेढ़ से दो साल का एक बेटा है। पत्नी के कथित अवैध संबंधों को लेकर राहुल लंबे समय से तनाव में था।