{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पुतिन के भारत दौरे पर काशी में विशेष गंगा आरती: 1100 दीपों से लिखा गया ‘Welcome Putin’

दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि ने मां गंगा की आरती में किया विशेष अनुष्ठान, रूस-भारत संबंधों की मजबूती और पुतिन के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना

 

वाराणसी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा को लेकर काशी में मंगलवार की शाम अद्भुत दृश्य देखने को मिला। विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली दैनिक मां गंगा की आरती में इस बार भारत–रूस मैत्री का विशेष संदेश देखने को मिला। आरती के दौरान 1100 दीपों के माध्यम से ‘Welcome Putin’ लिखा गया, जिसने घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं और पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि आरती में विशेष अनुष्ठान आयोजित किया गया। इसमें मां गंगा से राष्ट्रपति पुतिन के अच्छे स्वास्थ्य और भारत–रूस संबंधों की मजबूती की कामना की गई। उन्होंने बताया कि काशी में बड़ी संख्या में रूसी पर्यटक प्रतिवर्ष दर्शन–पूजन के लिए आते हैं और दशाश्वमेध घाट की आरती उनकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहती है।

उन्होंने कहा कि पुतिन की यात्रा दोनों देशों के सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों को और मजबूत करती है, इसलिए गंगा सेवा निधि ने इस अवसर को खास तौर पर मनाया।

इस विशेष अनुष्ठान के दौरान गंगा सेवा निधि के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव, समिति से जुड़े कई पदाधिकारी और हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भी मौजूद रहे। दीपों की रोशनी और गंगा तट की भव्यता ने माहौल को और दिव्य बना दिया।

गंगा सेवा निधि की इस पहल को लोगों ने भारत–रूस की मित्रता का प्रतीक बताया तथा घाट पर पहुंचे पर्यटकों ने इस अनोखे स्वागत को कैमरों में कैद किया।