{"vars":{"id": "125128:4947"}}

एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी में पूर्वाञ्चल की पहली स्वचलित 8-तलीय मल्टीलेवल कार पार्किंग शुरू

250 दोपहिया और 100 कारों की क्षमता वाली अत्याधुनिक पार्किंग सुविधा, मरीजों और आगंतुकों को मिलेगी बड़ी राहत

 
वाराणसी। एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी ने मरीजों और आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक और बड़ी पहल की है। चेयरमैन प्रो. (डॉ.) एस.के. सिंह के दूरदर्शी विज़न के तहत, हॉस्पिटल परिसर में पारंपरिक पार्किंग के साथ-साथ अब अत्याधुनिक स्वचलित 8-तलीय मल्टीलेवल कार पार्किंग की शुरुआत की गई है।
पूर्वाञ्चल की पहली स्वचलित पार्किंग
लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस मल्टीलेवल कार पार्किंग में एक साथ 76 कारें पार्क की जा सकती हैं। इसके अलावा, करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से दो तल वाली दोपहिया पार्किंग भी विकसित की गई है। कुल मिलाकर, हॉस्पिटल में अब 250 दोपहिया और 100 कार पार्किंग की क्षमता उपलब्ध हो गई है।
मरीजों और परिजनों को राहत
एपेक्स हॉस्पिटल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अक्सर पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ता था। इस नई सुविधा से उन्हें अब भीड़भाड़ और समय की बर्बादी से छुटकारा मिलेगा।
आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ नई सुविधा
एपेक्स हॉस्पिटल लंबे समय से पूर्वाञ्चल में अपनी विश्वस्तरीय सुपर स्पेशलिटी चिकित्सीय सेवाओं और अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है। इस पहल ने न सिर्फ अस्पताल के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत किया है बल्कि क्षेत्र में सुविधाजनक पार्किंग व्यवस्था का नया मानक भी स्थापित किया है।