पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे PM मोदी, तीन घंटे में देंगे दालमंडी चौड़ीकरण सहित कई परियोजनाओं की सौगात
SPG के हवाले सभास्थल , एयरपोर्ट पर एएसएल की बैठक, अफसरों ने परखी सुरक्षा व्यवस्था
Jul 31, 2025, 09:08 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर 2 अगस्त को वाराणसी आयेंगे। पीएम मोदी सुबह 10:25 बजे वायु सेना के विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम आगमन को लेकर 2 अगस्त को सेवापुरी के बनौली में होने वाले सभास्थल को एसपीजी ने बुधवार को अपनी निगरानी में ले लिया। अब यहां कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा पांच स्तरीय होगी। इसमें एसपीजी, एनएसजी कमांडो, एटीएस कमांडो, सीआरपीएफ और पुलिस-पीएसी का घेरा रहेगा।
इससे पहले एसपीजी अफसरों ने बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का सुरक्षा को परखा। एसपीजी की एक टीम एयरपोर्ट परिसर में है, जबकि एक टीम कार्यक्रम स्थल पर रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर एसपीजी ने बुधवार को भ्रमण सुरक्षा तैयारी जांची। प्रधानमंत्री के हेलीपैड पर उतरने से लेकर मंच तक पहुंचने के मार्ग, मंच के पीछे बने स्विस कॉटेज, अन्य गैलरी आदि का निरीक्षण किया। मंच के सामने डी एरिया को देखा। सामने आम जन और वीवीआईपी की गैलरी देखी।
बाबतपुर प्रतिनिधि के मुताबिक, एसपीजी के आईजी नवनीत कुमार मेहता ने बुधवार को प्रातः 9:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री के सुरक्षा को लेकर एडवांस सिक्योरिटी लाईनिंग एएसएल की बैठक हवाई अड्डा भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में की। बैठक के दौरान एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारी ने एयरपोर्ट की आंतरिक तथा बाहरी सुरक्षा का खाका तैयार करने से लेकर प्रधानमंत्री के आने-जाने के दौरान उनके आगमन के पहले की सुरक्षा के बिंदुओं पर तैयारी को जाना। यहां से एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारी एवं उनकी टीम सेवापूरी विधानसभा क्षेत्र के बनउली गांव के लिए प्रस्थान कर वहां की तैयारी को परखा।
बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रोटोकॉल, उपजिला अधिकारी पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, सीएमओ संदीप चौरसिया तथा वाराणसी के डीआईजी एवं एडिशनल सीपीसी शिव हरी मीणा, गोमती जोन के डीसीपी आकाश पटेल, वरुण जोन के डीसीपी प्रमोद कुमार, एडिशनल डीसीपी प्रोटोकॉल सुशील कुमार, यातायात डीपी अंशुमान मिश्रा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सुरक्षा प्रभारी सुचिता सिंह, एयर इंडिया के स्टेशन प्रबंधक आतिफ इदरीश, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह, बाबतपुर चौकी प्रभारी सत्यजीत सिंह, दूरदर्शन तथा बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारी इत्यादि लोग बैठक में शामिल रहे।
मंडलायुक्त ने प्रस्तावित सभा स्थल का किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी वाराणसी दौरा 02 अगस्त को प्रस्तावित है जिस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद वाराणसी - भदोही की सीमा पर स्थित बनौली में जनसभा को संबोधित किया जायेगा। प्रस्तावित आगमन को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं, उक्त के संबंध में मंडलायुक्त एस राजलिंगम द्वारा बनौली पहुँचकर सभास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त द्वारा जनसभा स्थल, स्टेज, हेलीपैड, वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार, जर्मन हैंगर, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन आदि के संबंध में अधिकारियों से वार्ता करते हुए उक्त के संबंध में उचित दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने मजबूत बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने को भी निर्देशित किया। सभास्थल तथा आसपास साफ-सफाई, पीने के पानी तथा शौचालय की उचित व्यवस्था करने को भी निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त ने बचे कार्यों को भी अविलंब पूरा कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एसडीएम राजातालाब समेत लोकनिर्माण विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
भाजपा घर-घर बांट रही निमंत्रण
सेवापुरी विधानसभा के बनौली गांव में काशी के लोकप्रिय सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एमएलसी एवं जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र वितरण किया। इसके अलावा रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने मोहन सराय कनेरी स्थित अपना दल एस के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक भारी संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर उनके कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपील किया।इस दौरान मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र डॉ नरेंद्र पटेल , प्रदेश सचिव डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल , कार्यालय प्रभारी राजकुमार वर्मा , प्रदेश सचिव सियाराम पटेल, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, जिला उपाध्यक्ष अरविंद प्रधान, सी ए प्रमोद सिंह ,विवेक सिंह, मनीष कालरा, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, आशीष सिंह, गोबिंद दास गुप्ता ,अनिल पांडे,संजय सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।
लगभग तीन घंटे काशी में रहेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अगस्त को बनौली (सेवापुरी) स्थित सभास्थल से किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे। इसके पहले 18 जून 2024 को 17 वीं किस्त भी जारी किए थे। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री दो अगस्त की सुबह करीब 10.25 बजे काशी आएंगे। वे यहां लगभग तीन घंटे प्रवास करेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे बनौली जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। मंच से किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने के साथ ही दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण भी वितरण करेंगे। एलिम्को की ओर से दिव्यागंजन के लिए 216 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 400 हियरिंग डिवाइस, 500 ह्वील चेयर वितरण के लिए लाभार्थियों का चयन किया गया है।