{"vars":{"id": "125128:4947"}}

अब तीन दिन के काशी प्रवास पर रहेंगे मॉरीशस के PM, 11 सितंबर को आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें पूरा शेड्यूल

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का काशी दौरा अब तीन दिन का हो गया है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, वे 10 सितंबर की शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से होटल ताज जाएंगे। 11 सितंबर को वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे और शाम को गंगा आरती में शामिल होंगे। 12 सितंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के बाद वे काशी से रवाना होंगे।

छह स्थानों पर होगा भव्य स्वागत

मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए प्रशासन ने छह स्वागत स्थल तय किए हैं। इनमें मंगारी चौराहा, जयपुरिया स्कूल, गिलट बाजार चौराहा, भोजूबीर चौराहा, कचहरी स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक और होटल ताज के पास स्वागत की तैयारी की गई है।

11 सितंबर को आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। वे बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन आएंगे और फिर सड़क मार्ग से होटल ताज जाएंगे। वहां वे द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे दिल्ली लौट जाएंगे।

गुलाब की पंखुड़ियों से होगा स्वागत

भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को भव्य बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। पुलिस लाइन से होटल ताज तक छह स्वागत प्वॉइंट बनाए गए हैं जहां कार्यकर्ता गुलाब की पंखुड़ियों से उनका अभिनंदन करेंगे।

मंत्री, मेयर और विधायक रहेंगे मौजूद

स्वागत कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने मंडल और महानगर स्तर पर बैठकों का आयोजन किया है।

  • पुलिस लाइन गेट पर राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल और महिला मोर्चा की टीम मौजूद रहेगी।

  • पुलिस लाइन चौराहा पर आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालु" के नेतृत्व में कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।

  • कचहरी चौराहा पर विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, मेयर अशोक तिवारी और वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहेंगे।

  • यूपी मोटर तिराहा, कैंट पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव और डॉ. वीणा पांडेय की अगुवाई में कार्यकर्ता जुटेंगे।

  • विवेकानंद तिराहा पर भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र राय और पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।