{"vars":{"id": "125128:4947"}}

MGKVP में लिखित परीक्षा के साथ प्रैक्टिकल भी होगा अनिवार्य, विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारी 

 

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में इस वर्ष लिखित परीक्षा के साथ-साथ प्रैक्टिकल और मौखिकी परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अप्रैल के पहले सप्ताह से मौखिकी परीक्षा एवं प्रैक्टिकल शुरू कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभागों को पाठ्यक्रमवार तिथियां जारी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  

छात्रों को असाइनमेंट हाथ से लिखकर देना होगा
 
परीक्षा प्रणाली में बदलाव के तहत छात्रों को प्रश्नपत्र से जुड़ी जानकारी को 8 से 10 पृष्ठों में हाथ से लिखकर जमा करना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, प्रैक्टिकल परीक्षाओं की पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभागों को दी गई है।  

विभागवार परीक्षा कार्यक्रम जारी

- एमए समाजशास्त्र (प्रथम सेमेस्टर) की मौखिकी परीक्षा 2 से 7 अप्रैल के बीच आयोजित होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. अमिता सिंह की ओर से अनुक्रमांकवार परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।  
- बीए तृतीय सेमेस्टर (मनोविज्ञान) की प्रायोगिक परीक्षा 2-3 अप्रैल को होगी।  
- बीए पंचम सेमेस्टर (मनोविज्ञान) की प्रायोगिक परीक्षा 21-22 अप्रैल को निर्धारित की गई है।  

समय पर परीक्षा परिणाम जारी करने का प्रयास

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि लिखित परीक्षा के साथ-साथ प्रैक्टिकल और मौखिकी परीक्षा को एक साथ संपन्न कराने से परिणाम समय पर जारी किए जा सकेंगे। इससे छात्रों को अगले शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने में कोई समस्या नहीं होगी।