{"vars":{"id": "125128:4947"}}

कमिश्नरेट के पुलिस अफसरों ने पुलिस लाइन से लेकर थानों तक खेली होली, जमकर थिरके

 

वाराणसी,भदैनी मिरर। होली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न करवाने के बाद शनिवार को पुलिस ने जमकर होली खेली. इस दौरान सीनियर-जूनियर का भेद मिट गया. सभी एक दूसरे पर रंग और अबीर लगाकर जमकर थिरके. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों संग पुलिस लाइन और आवास पर होली खेली.

संगीत-नृत्य का अद्भुत संगम

रंगों से सराबोर पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों के बीच सीनियर-जूनियर का भेद मिट गया. सभी ने खुलकर अबीर-गुलाल उड़ाए. कभी ढोल के थाप पर तो कभी गानों पर जमकर नाचा. सभी ने अबीर-गुलाल उड़ाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया. पुलिसकर्मियों द्वारा प्रस्तुत किए गए लोकगीतों और नृत्य ने माहौल को और भी खास बना दिया.

पुलिसकर्मियों को दी बधाई

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि होली भाईचारे और सौहार्द्र का पर्व है, जो हमें सभी भेदभाव मिटाकर एक-दूसरे को गले लगाने का संदेश देता है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों ने होली का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को होली की शुभकामनाएँ दीं.

लंका थानेदार का वीडियो वायरल 

पुलिस लाइन से लेकर पुलिस आयुक्त के कैंप कार्यालय के अलावा थानों पर भी जमकर होली खेली गई. होलिका दहन से लेकर होली तक जी-तोड़  मेहनत करने वाली पुलिस शनिवार को होलियाना मूड में रही. लंका थानेदार शिवाकांत मिश्र के साथ उनके सभी पुलिस चौकी के प्रभारी और सिपाहियों ने अबीर-गुलाल उड़ाया. "वन टू का फोर, फोर टू का वन, माय नेम इस लखन" पर अपने मातहतों संग इंस्पेक्टर ने जमकर डांस किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।