रोहनिया में पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, तस्कर गोलू नट गिरफ्तार, दाएं पैर में लगी गोली
दूसरा साथी मौका पाकर फरार, राजातालाब का रहनेवाला है गोलू
पुलिस ने घायल तस्कर को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया
सोनभद्र के माची थाना और राजातालाब में पहले से दर्ज हैं इनके खिलाफ मुकदमे
वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया थाने की पुलिस ने गुरूवार को शातिर पशु तस्कर गोलू नट को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। गोलू के दाएं पैर में पुलिस की गोली लगी है और उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोलू नट का दूसरा साथी मौका पाकर भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। पशु तस्कर गोलू नट राजातालाब के निवासी मुस्लिम नट का बेटा है। उसके पास से तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद हुआ है।
बताया जाता है कि रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह ने मुखबिर से सूचना मिली कि गोलू नट अपने साथी के साथ आनेवाला है। इससे पहले पुलिस ने घेराबंदी कर ली। जैसे ही दोनों पास आये तो पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया। अपने को घिरा देखकर दोनों भागने लगे। इसी बीच तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली गोलू के दाएं पैर में लगी और वह लड़खड़ा कर गिर गया।
इसी बीच उसका दूसरा साथी भाग निकला। पुलिस ने बताया कि पशु तस्करी के इस्तेमाल आनेवाले वाहन को दोनों पास कराने आये थे। गोलू और उसके साथी के खिलाफ सोनभद्र के मांची थाना में गैंगेस्टर व राजातालाब थाना मे गोवंश की तस्करी का मुकदमा दर्ज है। मुठभेड़ मे एसआई विशाल सिंह, अमीर बहादुर सिंह और भरत चौधरी सहित टीम शामिल थी।