{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी में अवैध टैक्सी संचालन पर पुलिस की कार्रवाई, चार नामजद सहित 5 पर प्राथमिकी दर्ज

रोडवेज के पास टवेरा गली में छापेमारी, पांच वाहन सीज, यातायात व्यवस्था प्रभावित होने का खुलासा
 

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में रोडवेज के पिलर 49-50 के पास टवेरा गली में संचालित अवैध टैक्सी स्टैंड पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। एसीपी ट्रैफिक सोमवीर सिंह के नेतृत्व में एसओजी-02 और रोडवेज पुलिस चौकी की टीम ने बृहस्पतिवार को छापेमारी कर पांच वाहन सीज किए और चार नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

एसीपी ट्रैफिक सोमवीर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के जारी हेल्पलाइन नंबर 9670705555 पर मिली सूचना के आधार पर की गई। सूचना में कहा गया था कि रोडवेज के पास अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित हो रहा है और इसका असर यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/eHUyOA6zgFM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/eHUyOA6zgFM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">

मौके पर मिली स्थिति

छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि अवैध तरीके से सड़क किनारे खड़े पांच वाहन टैक्सी स्टैंड के रूप में उपयोग किए जा रहे थे। इसके अलावा, वाहन चालकों ने वैध दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए।
चौकी प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि वाहन चालक अरशफ अली (इंडिया, प्रयागराज), सत्यम सेठ (दानगंज, चोलापुर), सिकंदर अली (कछवा, मिर्जापुर) और शिवशंकर मिश्रा (प्रतापगढ़) सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीज किए गए वाहनों में चार अर्टिगा और एक फ्रॉन्क्स कार शामिल है, जिनका अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड संचालन में इस्तेमाल किया जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध टैक्सी संचालन को रोकना और यातायात व्यवस्था को बनाए रखना है।