शादी का झांसा देकर बनाया यौन सम्बंध, पुलिस ने किया आरोपित को गिरफ्तार
चोलापुर के चंदापुर गांव का रहनेवाला है आरोपित अनुज
Updated: Jan 10, 2026, 23:38 IST
शादी से इनकार करने पर युवती ने दर्ज कराया मुकदमा
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिंधौरा थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने और धमकी देने के आरोपित को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और धमकी का आरोपित अनुज भारद्वाज पलहीपट्टी चौराहे के पास मौजूद है।
इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में युवती ने पिछले दिनों थाने में धारा धारा 69, 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। पकड़ा गया आरोपित अनुज चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर का निवासी है। पुलिस ने बताया कि आरोपित ने युवती को शादी का झांसा देकर छह माह तक उसके साथ सम्बंध बनाये। जब युवती ने उससे शादी के लिए कहा तो इनकार कर दिया। पूछने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी।