{"vars":{"id": "125128:4947"}}

आने को हैं PM: ड्रोन सर्विलांस के अधीन होगा सभास्थल, सुरक्षा के होंगे व्यापक इंतजाम 

2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले सेवापुरी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर तीन से चार महीने में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करते है। पीएम मोदी आगामी 2 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे है। पीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अफसरों ने तैयारी शुरु कर दी है। सभास्थल पर प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों का लगातार दौरा हो रहा है, तैयारियों की खुद डीएम सतेंद्र कुमार मॉनिटरिंग कर रहे है। 
पीएम सेवापुरी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। अभी से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है। सभा स्थल और आसपास के क्षेत्रों को अब ड्रोन सर्विलांस के अधीन कर दिया गया है। अफसरों ने जनसभा स्थल, स्टेज, प्रवेश द्वार, पार्किंग क्षेत्र और संभावित मार्गों का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए है। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कई निर्देश जारी किए।
ये निर्देश दिए गए प्रशासन द्वारा:
  • पूरे कार्यक्रम स्थल और मार्गों की ड्रोन कैमरे से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
  • सभा स्थल के आसपास रहने और कार्यरत सभी व्यक्तियों का सत्यापन कराया जाएगा।
  • पार्किंग स्थल ऐसी हो कि किसी भी आगंतुक को 500 मीटर से ज्यादा पैदल न चलना पड़े।
  •  दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ई-रिक्शा सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
  • प्रवेश, निकास और पार्किंग के लिए स्पष्ट साइन बोर्ड और दिशा निर्देश लगाए जाएंगे।
  • बैरिकेडिंग द्वारा रूट डायवर्जन को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।
  • सभा स्थल पर पर्याप्त अग्निशमन यंत्र और फायर टेंडर की व्यवस्था होगी।