आने को हैं PM: बनारस स्टेशन के दूसरे गेट पर नहीं पार्क होंगे वाहन, छह स्थानों पर होगा प्रधानमंत्री का स्वागत
एसपीजी ने बरेका और बनारस स्टेशन का किया निरीक्षण
Nov 5, 2025, 09:30 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर डेस्क।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी काशी दौरे से पहले वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। मंगलवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम ने बरेका गेस्ट हाउस और बनारस रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। टीम ने सुरक्षा के सभी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बनारस स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार पर नहीं होगी पार्किंग
एसपीजी ने साफ निर्देश दिया कि बनारस रेलवे स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार (सेकंड एंट्री गेट) पर किसी भी दोपहिया वाहन की पार्किंग नहीं होगी। इस स्थान पर पार्किंग व्यवस्था को अस्थायी रूप से दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। स्टेशन के सभी प्रवेश द्वारों की सुरक्षा जांच की गई और आदेश दिया गया कि हर गेट पर सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात रहें।
बरेका गेस्ट हाउस और हेलिपैड की सुरक्षा भी परखी गई
बरेका गेस्ट हाउस में एसपीजी अधिकारियों ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों, जिला प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री की यात्रा के मार्ग, कर्मियों के सत्यापन और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
हेलिपैड की भी समीक्षा की गई और यह सुनिश्चित किया गया कि कार्यक्रम से जुड़े सभी रेल कर्मचारियों और अधिकारियों को पहचान पत्र पहनना अनिवार्य होगा।
भाजपा करेगी छह स्थानों पर भव्य स्वागत
इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियों को लेकर भाजपा महानगर और जिला इकाई की बैठक मंगलवार को गुलाबा बाग स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत कार्यक्रम की रणनीति तय की।
भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि प्रधानमंत्री का स्वागत शहर के छह अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा —
1. संत अतुलानंद बाईपास,
2. जेपी मेहता के पास,
3. बरेका एफसीआई गोदाम के पास,
4. मधुकर चित्रांश और जगदीश त्रिपाठी के नेतृत्व में उत्तरी विधानसभा के मंडलों में।
कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे पारंपरिक परिधान, बैंड और पुष्पवर्षा के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करें।
भाजपा नेताओं का कहना है कि सात नवंबर का यह दौरा काशी के लिए ऐतिहासिक होगा। पीएम मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रशासनिक अमला और सुरक्षा एजेंसियां तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं।