{"vars":{"id": "125128:4947"}}

PM Modi ने वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल को दी 2200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, जारी की 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 20वीं किस्त 

 

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पूरे पूर्वांचल को 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की कई बड़ी सौगातें दी। सेवापुरी के बनौली गांव जनसभा स्थल से उन्होंने 52 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही देश के 9.70 करोड़ किसानों के लिए "पीएम किसान सम्मान निधि" की 20वीं किस्त भी जारी की, जिसमें वाराणसी के 2.21 लाख किसान भी इस योजना से लाभान्वित हुए। 

इन 14 प्रमुख परियोजनाएं (565.35 करोड़ रु.) का लोकार्पण:

वाराणसी-भदोही मार्ग का चौड़ीकरण

36वीं वाहिनी PAC में बहुउद्देशीय हॉल

महामना कैंसर केंद्र में रेडिएशन और रोबोटिक यूनिट

कालिका धाम मंदिर का पर्यटन विकास

ग्रामीण पेयजल योजनाएं और घाटों का पुनर्विकास

डॉग केयर सेंटर और सरकारी स्कूलों की मरम्मत

शिलान्यास की 38 परियोजनाएं (1618.10 करोड़ रु.) :

होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज

स्मार्ट अंडरग्राउंड केबलिंग प्रोजेक्ट

मुंशी प्रेमचंद संग्रहालय, लमही

गंगा घाटों का जीर्णोद्धार

लाइब्रेरी, पार्क, तालाब और पर्यटन स्थलों का विकास

शहीद उद्यान पार्क, मल्टीलेवल पार्किंग, सिटी फैसिलिटी सेंटर