{"vars":{"id": "125128:4947"}}

हम देखली देव दीपावली के केतना भव्य आयोजन भईल, पीएम मोदी ने काशी से चार वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

पीएम ने कहा- वंदे भारत ट्रेनें विकसित भारत की पहचान 

 
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें — बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट पर करेंगी संचालन। 
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट पर चलेंगी।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए कहा— “इ बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी में आप सब लोगन के, काशी के सब परिवारजन के हमार प्रणाम।" हम देखली ह केतना अद्भूत देव दीपावली के आयोजन भईल। जैसे ही पीएम ने भोजपुरी में अपने संबोधन की शुरुआत की, मानों मौजूद लोग एक आत्मीय जुड़ाव महसूस करने लगे। हर- हर महादेव का उद्घोष होने लगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देव दीपावली के बाद का यह दिन भी बहुत शुभ है। उन्होंने कहा कि विकसित देशों की प्रगति का मुख्य कारण मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर रहा है, और भारत भी उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में जितने हवाई अड्डे, एक्सप्रेसवे और वंदे भारत ट्रेनें बन रही हैं, वे देश के विकास की नई तस्वीर पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा— “वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत ट्रेनें भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव रख रही हैं। यह ट्रेनें भारतीयों की, भारतीयों द्वारा और भारतीयों के लिए बनी हैं, जिस पर हर भारतीय को गर्व है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब प्रयागराज, अयोध्या, हरिद्वार, चित्रकूट और कुरुक्षेत्र जैसे तीर्थस्थल वंदे भारत नेटवर्क से जुड़ रहे हैं, जिससे भारत की संस्कृति, आस्था और विकास यात्रा का एकीकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास भारत की विरासत नगरीयों को विकास का प्रतीक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
काशी में बढ़ती स्वास्थ्य सुविधाएं
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में काशी की स्वास्थ्य सेवाओं में आई क्रांतिकारी सुधार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 10-11 साल पहले किसी गंभीर बीमारी का इलाज कराना यहां कठिन था। बीएचयू अस्पताल ही एकमात्र विकल्प था और लोग रातभर खड़े रहकर इलाज के लिए जूझते थे।
पीएम मोदी ने कहा- “हमारी सरकार ने महामना कैंसर अस्पताल समेत कई अस्पताल बनवाए हैं। आयुष्मान भारत और जन औषधि केंद्र की वजह से अब गरीबों को इलाज में राहत मिल रही है, और लाखों लोगों के करोड़ों रुपये की बचत हो रही है।”
बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित हुए प्रधानमंत्री
चार वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन के अंदर स्कूली बच्चों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग और कविताओं की तारीफ करते हुए कहा कि काशी की धरती पर ऐसी प्रतिभा देखकर उन्हें गर्व हुआ।
प्रधानमंत्री ने एक विशेष रूप से सक्षम बच्चे के चित्र की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चों की कल्पनाशीलता और आत्मविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों के अध्यापकों और अभिभावकों को भी बधाई दी।
तस्वीरें देखें