पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम काशी में, ताज होटल में हुई अहम मुलाकात
होटल ताज में पीएम मोदी और पीएम रामगुलाम की होगी द्विपक्षीय बैठक
सांस्कृतिक कार्यक्रमों और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी काशी
दोनों देशों के रिश्तों में और गहराई लाने पर जोर
गोलघर चौराहे पर पीएम मोदी का हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत
वाराणसी,भदैनी मिरर। गुरुवार को काशी ने एक ऐतिहासिक पल देखा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुबह 10:43 बजे पीएम मोदी के आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। थोड़ी देर बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पीएम पुलिस लाइन पहुंचे, जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया।
पुष्पवर्षा और सांस्कृतिक रंगों से सजी काशी
कचहरी गोलघर चौराहे से गुजरते समय प्रधानमंत्री का काफिला धीमा हुआ तो लोगों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। एसपीजी की कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते नजर आए। शहर में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
होटल ताज में हुई अहम मुलाकात
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होटल ताज पहुंचे, जहां मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम पहले से मौजूद थे। दोनों नेताओं की यह मुलाकात द्विपक्षीय संबंधों में नई ऊर्जा का संचार करने वाली मानी जा रही है। इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी मौजूद रहे।
अभिभूत हुए मॉरीशस के प्रधानमंत्री
बुधवार की शाम जब पीएम रामगुलाम वाराणसी पहुंचे, तो राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। काशीवासियों के उत्साह और भव्य स्वागत से मॉरीशस के प्रधानमंत्री अभिभूत नजर आए। 9 से 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर आए पीएम रामगुलाम और पीएम मोदी की मुलाकात ने दोनों देशों के रिश्तों में और मजबूती देने का संदेश दिया है।