चौथी बार स्थगित हुआ पीजीटी प्रवक्ता परीक्षा, BHU छात्रों ने सरकार और सेवा चयन आयोग को लेकर गुस्सा
2022 से अटकी प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, छात्र नेताओं ने CM योगी से मिलने की कही बात, आंदोलन की दी चेतावनी
Sep 29, 2025, 22:14 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने एक बार फिर पीजीटी प्रवक्ता भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। 15 और 16 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित परीक्षा को आयोग ने देर शाम स्थगित करने का निर्णय लिया। इस परीक्षा का आवेदन वर्ष 2022 में हुआ था और बीते तीन सालों में यह चौथी बार टल गई है। लगातार हो रहे स्थगन से अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी है।
इस फैसले के विरोध में सोमवार देर शाम काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के बिरला बी छात्रावास में छात्रों की बैठक हुई। बैठक में आयोग और सरकार पर तीखी टिप्पणी की गई।
छात्र नेता अभिषेक सिंह ने कहा, “यह शिक्षा व्यवस्था का दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है। सरकार बार-बार परीक्षा कराने में असमर्थ क्यों है? हम जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस विषय पर बात करेंगे और समाधान की सिफारिश करेंगे। अगर सरकार टाल-मटोल करती रही तो छात्रों का संघर्ष तेज किया जाएगा।”
वहीं छात्र नेता डॉ. अवनिन्द्र राय ने छात्रों की चिंता को जायज बताते हुए कहा कि सरकार को गंभीरता से इस पर निर्णय लेना चाहिए। अभय सिंह ने इस फैसले की कड़ी निंदा करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।
बैठक में उत्कर्ष द्विवेदी, डॉ. सनत सिंह, डॉ. हर्षवर्धन सिंह, सत्यम राय, हिमांशु राय, हर्ष त्रिपाठी, दिलीप मौर्य, विश्वजीत सिंह समेत दर्जनों छात्र मौजूद रहे।
छात्र नेताओं का कहना है कि यदि परीक्षा तिथि जल्द घोषित नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन की राह पकड़ेंगे।