बीएचयू में संसदीय स्थायी समिति का दौरा: शोध, ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था और बाउंसरों की तैनाती पर जताई चिंता
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में समिति ने बीएचयू के विभिन्न संस्थानों और शोध केंद्रों का किया निरीक्षण, सांसद राजीव राय ने बाउंसरों की तैनाती को बताया असंवैधानिक।
Jul 2, 2025, 10:12 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल से संबंधित संसदीय स्थायी समिति ने मंगलवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का दौरा किया। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में आई इस समिति ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, शोध और चिकित्सा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की।
दौरे की शुरुआत नदेसर स्थित होटल में स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक से हुई। दोपहर करीब 3:30 बजे समिति बीएचयू परिसर पहुंची, जहां केंद्रीय कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक के दौरान कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार और संस्थानों के प्रमुखों से मुलाकात कर सांसदों ने विश्वविद्यालय में हो रहे शोध कार्यों को जनहितकारी बनाने पर बल दिया। समिति के सदस्य अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था से असंतुष्ट दिखे और कई निर्माण व प्रशासनिक बिंदुओं पर सवाल किए।
इस दौरान 13 एडवाइजरों की नियुक्ति, निर्माण कार्यों और सुविधाओं की जानकारी ली गई। सीडीसी भवन, अटल इनक्यूबेशन सेंटर के प्रभारी प्रो. पीवी राजीव, सीएओ डॉ. नंदलाल और स्टार्टअप संस्थापकों आशीष कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक झा, मृत्युंजय सिंह, अभिषेक यादव, स्वर्ण कुमार और ऐश्वर्य ने सेंटर के कार्य बताए।
आईआईटी बीएचयू के छात्र गतिविधि केंद्र का निरीक्षण किया, जहां प्रो. अमित पात्रा ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी दी।
प्रिसीजन इंजीनियरिंग हब का भी निरीक्षण किया गया, जहां आधुनिक शोध और नवाचार की गतिविधियां समिति के समक्ष प्रस्तुत की गईं।
सांसद का ट्वीट बना चर्चा का विषय
समिति सदस्य और घोसी सांसद राजीव राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर बीएचयू प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि "ट्रॉमा सेंटर में प्रभारी बाउंसरों के बल पर कार्य कर रहे हैं, जो पूरी तरह असंवैधानिक है।" उनके इस पोस्ट के बाद यह मुद्दा विश्वविद्यालय परिसर में चर्चा का विषय बन गया।
समिति में शामिल रहे ये प्रमुख सदस्य:
- राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (अध्यक्ष)
- सांसद बिकास रंजन भट्टाचार्य
- डॉ. भीम सिंह
- राजीव राय (घोसी सांसद)
- रेखा शर्मा
- बृजमोहन अग्रवाल
- अमरदेव शरददाव काले
- डॉ. हेमांग जोशी
- शोभनाबेन महेन्द्र सिंह बरैया
प्रशासनिक प्रतिनिधि भी रहे मौजूद
बैठक में शिक्षा मंत्रालय के अपर सचिव एसके बरनवाल, आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार, आईआईएम डायरेक्टर प्रो. आशीष बाजपेयी, केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद के कुलसचिव प्रो. आशीष खरे, एमएनएनआईटी के डीन प्रो. लक्ष्मीकांत मिश्रा तथा वीडीए व यूपी उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।