रामनगर में भीषण हादसा, डम्पर की चपेट में आने से माता-पिता और मासूम बेटी की मौत
डम्पर को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा, मिर्जापुर का रहनेवाला था परिवार
वाराणसी, भदैनी मिरर। रामनगर थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर भीटी पुलिस चौकी के पास भीषण सड़क हादसे माता-पिता और चार माह की मासूम बेटी की मौत हो गई। तेज रफ्तार हाइवा की चपेट आने से बाइक सवार तीनों की हुई मौत ने सबको झकझोर के रख दिया। मौके पर आसपास के लोगों और राहगीरों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत व्यक्ति के जेब की तलाशी ली तो आधार कार्ड मिला। इससे उस व्यक्ति की पहचान मिर्जापुर जिले के हर्दी सहजनी गांव के ओम प्रकाश सिंह पुत्र जवाहिर लाल पटेल के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत दुल्हीपुर के मोहम्मदपुर निवासी ममता अपने मायके गोवर्धन पूजा मनाने अपने पति ओम प्रकाश और चार माह की बेटी अमृता के साथ आई थी। मिठाई खिलाकर पति के साथ बाइक से मिर्जापुर जिले के नारायणपुर हरदी सैजनी गांव ससुराल लौट ही रही थी।ओमप्रकाश सिंह पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान भीटी पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार में आई हाइवा से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद तीनों हाइवा के नीचे आ गये और पहिए से कुचलकर उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक हाइवा छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने हाइवा को कब्जे में ले लिया। उधर, हादसे की खबर पाकर ओमप्रकाश के परिवार के लोग रोते-बिलखते पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और हाइवा के चालक की तलाश कर रही है। दुर्घटना के चलते यातायात जाम हो गया था। बताते हैं कि बाइक सवार व डंपर चालक दोनों रामनगर से टेंगरामोड़ की तरफ जा रहे थे। भीटी पुलिस चौकी से कुछ दूर मोड़ पर डंपर को ओवरटेक कर बाइक सवार ने आगे निकलने की कोशिश की। तभी बाइक अनियंत्रित हो गई और तीनों लोग डंपर के नीचे आ गए।