वाराणसी: करंट लगने के बाद फर्श पर गिरने से हुई पल्लेदार की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुई मौत की वजह
पंचक्रोशी सब्जी मंडी में मिला था शव — दाहिने अंगूठे और उंगलियों में करंट के निशान, गिरने से सिर में लगी चोट; पुलिस ने हत्या की धारणा को बताया बेबुनियाद
Oct 25, 2025, 10:29 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचक्रोशी सब्जी मंडी में पल्लेदारी करने वाले प्रकाश यादव की मौत हत्या नहीं बल्कि करंट लगने और फर्श पर गिरने से हुई दुर्घटनात्मक मौत थी। इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के दाहिने हाथ की अंगुलियों और अंगूठे में करंट लगने के निशान पाए गए हैं, जबकि सिर पर लगी चोट गिरने के दौरान लगी थी।
मृतक प्रकाश यादव (निवासी – लक्ष्मी सेनपुर टेकुरी, थाना चौबेपुर) करीब 25 वर्षों से पंचक्रोशी सब्जी मंडी में पल्लेदारी कर रहे थे। गुरुवार को उनका शव आढ़त की दुकान में मिला था। चेहरे पर चोट के निशान देखकर परिजनों ने पहले हत्या की आशंका जताई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ मामला
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें तीन युवक नजर आए, लेकिन उनकी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर साफ हो गया कि प्रकाश यादव की मौत बिजली के झटके से हुई थी।
सारनाथ एसीपी विदुष सक्सेना और थाना प्रभारी शिवानंद ने शुक्रवार को मृतक के परिजनों, पल्लेदारों और आढ़तियों से विस्तृत पूछताछ की।
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगने की पुष्टि हुई है। करंट लगते ही प्रकाश फर्श पर गिर पड़े, जिससे सिर में चोट लगी और खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई। प्रारंभिक भ्रम के कारण परिजनों को हत्या का शक हुआ था।”
हत्या के आरोप बेबुनियाद निकले
घटना के बाद पुलिस ने आढ़ती समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। लेकिन किसी के खिलाफ कोई आपराधिक साक्ष्य नहीं मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया।
पुलिस ने विसरा को सुरक्षित रख लिया है, ताकि यदि आगे कोई तकनीकी जांच की जरूरत पड़े तो की जा सके।
इस घटना के बाद से मंडी क्षेत्र में चर्चा है कि पल्लेदारों की सुरक्षा के लिए विद्युत लाइन और उपकरणों की जांच नियमित रूप से होनी चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं टाली जा सकें।