Varanasi: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ले गया ओयो होमस्टे, नशीला पदार्थ खिलाकर कर दिया कांड, ऐसे खुली पोल
युवक ने रूम नंबर 106 में किशोरी से किया दुष्कर्म; फॉरेंसिक टीम ने ओयो होमस्टे से जुटाए साक्ष्य, पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच तेज की
भदैनी मिरर डिजिटल डेस्क, वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में हाईवे के पास स्थित एक ओयो रूम्स ड्रीम लाइट होमस्टे में किशोरी से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना करीब 15 दिन पुरानी बताई जा रही है, जिसकी जानकारी परिजनों को देरी से होने के कारण अब जाकर पूरा मामला उजागर हुआ। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर ओयो रूम में ले जाकर दुष्कर्म
जानकारी के मुताबिक, मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से युवक (निवासी बेनीपुर) ने इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की। दूर का रिश्तेदार बताकर उसने किशोरी से बातचीत बढ़ाई और उसे भिखारीपुर स्थित ड्रीम लाइट होमस्टे के रूम नंबर 106 में ले गया।
यहाँ आरोपी ने किशोरी को नशीला पेय पिलाया और होश खो बैठने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर किशोरी ने विरोध किया, जिसके बाद युवक ने उसे शादी का झांसा दिया।
15 दिन बाद खुली पोल, मामा ने पकड़ी फोन की बातचीत
लोकलाज के डर से किशोरी ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। कुछ दिन बाद उसकी फ़ोन बातचीत सुनकर किशोरी के मामा ने संदेह जताया, जिसके बाद किशोरी ने रोते हुए पूरी घटना बताई।
किशोरी की मां आरोपी के घर पहुँची तो युवक के पिता ने शादी की बात से इनकार करते हुए बताया कि उसका बेटा मुंबई चला गया है।
FIR दर्ज, पुलिस जांच शुरू
रविवार को किशोरी की मां ने मिर्जामुराद थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
सोमवार को पुलिस ने ओयो होमस्टे के मालिक और मैनेजर से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने रूम नंबर 106 में जाकर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए।
होमस्टे के मालिक का दावा है कि किशोरी ने फर्जी आईडी पर कमरा बुक किया था।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया- “घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।”