पिछले 2 दिनों में 5 लाख श्रद्धालुओं ने किए स्वर्णमयी अन्नपूर्णेश्वरी के दर्शन, अन्नकूट की तैयारियां पूरी
वाराणसी के अन्नपूर्णा मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें, महंत शंकरपुरी ने स्वर्णमयी माता के समक्ष 51 दीप अर्पित कर देश में सुख-समृद्धि की प्रार्थना की
Oct 20, 2025, 22:07 IST
वाराणसी। दीपावली के पावन अवसर पर सोमवार को वाराणसी के अन्नपूर्णा मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। स्वर्णमयी अन्नपूर्णा माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े दिखे। धनतेरस के तीसरे दिन से शुरू हुई भक्तों की भीड़ दीपावली के दिन चरम पर पहुंच गई।
भोर चार बजे से ही भक्त दर्शन के लिए लाइन में लग गए थे। कतारें गेट नंबर एक से लेकर बॉसफाटक तक पहुंच चुकी थीं। भक्तों के जयकारों से पूरा परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया।
दीप जलाकर देश की खुशहाली की कामना
शाम को मंदिर के महंत शंकरपुरी ने स्वर्णमयी अन्नपूर्णा माता के समक्ष 51 दीप अर्पित किए और देश की समृद्धि, सुख-शांति और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा — “दीप ज्योति की तरह हमारा देश सदा जगमगाता रहे। देवी अन्नपूर्णा की कृपा से हर घर में सुख, समृद्धि और आनंद बना रहे।”
इस अवसर पर भक्तों ने भी दीप दान कर माता से आशीर्वाद मांगा।
अन्नकूट की तैयारी पूरी
मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि अन्नकूट उत्सव की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। सैकड़ों कारीगरों द्वारा पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आकर अन्नकूट प्रसाद तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस बार माता अन्नपूर्णा की अन्नकूट झांकी विशेष और आकर्षक होगी, जिसे देखने के लिए भक्तों में उत्साह है।
दो दिनों में पहुंचे पाँच लाख भक्त
पिछले दो दिनों में लगभग पाँच लाख से अधिक भक्त माँ अन्नपूर्णा के दरबार में पहुंच चुके हैं। आयोजन में हरिद्वार से आए शिवानंद गिरी, प्रदीप श्रीवास्तव, धीरेन्द्र सिंह, राकेश तोमर सहित मंदिर परिवार के सदस्यों ने विशेष सहयोग दिया।
अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में दीपों की जगमगाहट, मंत्रोच्चार और भक्ति का माहौल श्रद्धालुओं के लिए दिव्यता और आध्यात्मिकता से भरा रहा।