{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस उतरी सड़कों पर, 13 अरेस्ट और 57 वाहन सीज

3334 वाहनों का हुआ चालान

 

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

आगे भी जारी रहेगी ऐसी कार्रवाई-पुलिस आयुक्त

वाराणसी, भदैनी मिरर  : पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन में मंगलवार को ऑपरेशन चक्रव्यूह (Operation Chakravyuh) के तहत एक विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान अवकाश के बाद खुले बैंकों और वित्तीय प्रतिष्ठानों के आसपास कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाया गया।

अभियान के तहत कमिश्नरेट क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बिना नम्बर प्लेट वाले वाहन, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, संदिग्ध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों व ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

इस विशेष चेकिंग अभियान में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 57 वाहन सीज किए गए और 3334 वाहनों का चालान काटा गया। कार्रवाई में कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी, यातायात निरीक्षक/उपनिरीक्षक, चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी समय-समय पर चलती रहेंगी ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और आपराधिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण बना रहे।