{"vars":{"id": "125128:4947"}}

मकर संक्रांति पर अस्सी घाट से ‘घर फाउंडेशन’ का आगाज़, 600 जरूरतमंदों को खिचड़ी-चाय वितरित

सेवा भाव के साथ वाराणसी में नई सामाजिक पहल की शुरुआत, मानव के साथ जीव-जंतुओं की सेवा का संकल्प
 

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वाराणसी के प्रसिद्ध अस्सी घाट से एक नई सामाजिक पहल की शुरुआत हुई। ‘घर फाउंडेशन’ ने जरूरतमंदों को खिचड़ी और चाय वितरित कर अपने सेवा कार्यों का औपचारिक आगाज़ किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 600 जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाया गया।

सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चले इस सेवा कार्यक्रम में अस्सी घाट पर आने वाले जरूरतमंद, श्रमिक वर्ग और असहाय लोगों को श्रद्धा और सेवा भाव के साथ खिचड़ी और चाय वितरित की गई। मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी वितरण को लेकर घाट पर विशेष उत्साह और सकारात्मक माहौल देखने को मिला।

मानव के साथ जीव-जंतुओं की सेवा का संकल्प

घर फाउंडेशन के अध्यक्ष आदर्श पाण्डेय और कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पाठक ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य केवल मानव सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य जीव-जंतुओं की सेवा भी इसके प्रमुख लक्ष्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी घर फाउंडेशन इसी तरह सेवा भाव से जुड़े कार्यक्रमों को निरंतर आगे बढ़ाता रहेगा।

समाज सेवा की दिशा में सकारात्मक पहल

स्थानीय लोगों और घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने घर फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की। संस्था के सदस्यों ने कहा कि वाराणसी जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक शहर में सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग तक मदद पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।