{"vars":{"id": "125128:4947"}}

अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने किया नियारडीह में विद्युत उपकेंद्र का भूमि पूजन, 35 गांवों को मिलेगा फायदा

3.20 करोड़ की लागत से बनेगा 2x5 MVA क्षमता वाला उपकेंद्र, लगभग 8500 उपभोक्ताओं को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति

 

वाराणसी। अजगरा विधानसभा क्षेत्र के चोलापुर ब्लॉक अंतर्गत नियारडीह गांव में सोमवार को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक त्रिभुवन राम ने विधिवत पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की।

इस उपकेंद्र की कुल क्षमता 2x5 MVA होगी और इसे 3.20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इसके निर्माण से चोलापुर विद्युत उपकेंद्र का लगभग 8 MVA लोड कम होगा और करीब 8500 उपभोक्ता सीधे इस नए प्रस्तावित उपकेंद्र से जुड़ेंगे।

लगभग 35 गांवों को इसका लाभ मिलेगा। इस उपकेंद्र के शुरू होने से लो वोल्टेज की समस्या काफी हद तक खत्म होगी और फाल्ट आने पर लाइन सुधार का कार्य तेजी से हो सकेगा। इससे उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक त्रिभुवन राम ने कहा- “यह परियोजना क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। छह महीने में यह स्टेशन तैयार हो जाएगा, जिससे करीब 25 से 35 गांवों और लगभग 8 से 10 हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। यह पावर स्टेशन बिजली आपूर्ति को और मजबूत करेगा।”

विधायक ने आगे बताया कि इस उपकेंद्र से आने वाली 12 किलोमीटर की पावर लाइन में से 4 किलोमीटर लाइन को अंडरग्राउंड बिछाया जाएगा ताकि ग्रामीणों की जमीन और पर्यावरण दोनों की सुरक्षा हो सके।

उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था शहरों की तरह आधुनिक तकनीक पर आधारित होगी जिससे भविष्य में बिजली आपूर्ति और भी स्थायी होगी।

कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता विद्युत  रामअवतार, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार, उपखंड अधिकारी बी.बी. राय, समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी और क्षेत्रीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।