{"vars":{"id": "125128:4947"}}

महापौर की 6 घंटे की मैराथन बैठक: कूड़ा उठान और कुत्तों-बन्दरों को न पकड़ने पर दो अफसरों को फटकार, एक अफसर को बैठक से कर दिया बाहर 

स्ट्रीट लाइट सीधे कंपनी से खरीदने का फैसला, कज्जाकपुरा R.O.B. का नाम बदलकर बाबा लाट भैरव फ्लाईओवर किया गया

 

वाराणसी। महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को करीब 6 घंटे तक चली, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की शुरुआत पिछले प्रस्तावों की प्रगति समीक्षा से हुई। कई विभागों द्वारा अपेक्षित जानकारी न देने पर महापौर ने नाराज़गी जताई और 3 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

स्ट्रीट लाइट उपकरण सीधे कंपनी से खरीदे जाएंगे, करोड़ों की बचत

ईईएसएल की अवधि समाप्त होने के बाद नगर निगम ने बड़ा निर्णय लिया।
महापौर ने निर्देश दिया कि—

  • स्ट्रीट लाइट उपकरण अब सीधे कंपनियों से खरीदे जाएंगे
  • इससे हर वर्ष करोड़ों रुपये की बचत होगी
  • इसके लिए 15 अवर अभियंताओं की तैनाती का प्रस्ताव भी पारित किया गया

इसके साथ ही आलोक, जलकल और सामान्य अभियंत्रण विभाग में भी 15-15 अवर अभियंता तैनात किए जाएंगे, जिससे कार्य गति बढ़ाई जा सके।


दनियालपुर में 5 बीघे में बनेगा पशु आश्रय स्थल

निराश्रित पशुओं की समस्या को देखते हुए दनियालपुर में 5 बीघे में आधुनिक गौशाला निर्माण की स्वीकृति दी गई।
यहां- बीमार व घायल पशुओं का इलाज, लंबी अवधि तक रख-रखाव की व्यवस्था, निगरानी प्रणाली का प्रावधान होगा।

कज्जाकपुरा आरओबी का नाम अब ‘बाबा लाट भैरव फ्लाईओवर’

प्रस्ताव को महापौर ने स्वीकृति देते हुए निर्देश दिया कि इसे अगली सदन बैठक में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया जाए।

महापौर ने शिकायतों की बढ़ती संख्या पर गंभीर नाराज़गी जताई और सभी विभागों को 3 दिसंबर तक 100% निस्तारण का आदेश दिया।

स्वास्थ्य और पशु कल्याण अधिकारियों को फटकार

कचरा समय पर न उठने और कुत्ते-बंदर न पकड़े जाने पर-

  • नगर स्वास्थ्य अधिकारी
  • पशु कल्याण अधिकारी

  को महापौर ने कड़ी चेतावनी देते हुए कार्य सुधारने को कहा।

जल निगम के अवर अभियंता को समुचित जवाब न देने पर बैठक से बाहर भी कर दिया गया।


मॉडल वार्ड, सीएम ग्रिड और सीवर-जलापूर्ति कार्यों पर सख्त समीक्षा

उपसभापति ने सीएम ग्रिड कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए, जिस पर महापौर ने—

  • दोषी संस्थाओं पर जुर्माने
  • जिम्मेदारी तय करने
  • गुणवत्ता सुधार

  का निर्देश दिया।

6 मॉडल वार्डों की समीक्षा के बाद अगले 10 वार्डों को मॉडल वार्ड बनाने की तैयारी भी शुरू की गई।

सोलर प्लांट पर 10–12% सम्पत्तिकर छूट

यदि कोई भवन स्वामी 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 के बीच-

  • सोलर प्लांट लगाकर
  • ग्रिड से जोड़कर
  • अपने दस्तावेज प्रस्तुत करता है

तो उसे मिलेगा—

  • 10% छूट (एकमुश्त कर जमा करने पर)
  • 12% छूट (ऑनलाइन कर भुगतान पर)


अस्सी–नगवां क्षेत्रों में बाढ़ से राहत: बैराज निर्माण का प्रस्ताव

महापौर ने मुख्य अभियंता को अस्सी नाले के पास बैराज निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया, जिससे निम्न इलाकों में बाढ़ समस्या कम हो सके।

अति महत्वपूर्ण अन्य फैसले

  • टाउनहॉल बाउंड्री से जुड़े 52 दुकानदारों को प्लाज़ा में आवंटन की मंजूरी
  • 20 श्रमिक व 10 जवानों की नई अतिक्रमण टीम
  • हॉस्पिटल–स्कूल के पास अवैध पार्किंग हटाने का निर्णय
  • मृत्यु प्रमाणपत्रों में देरी पर CMO को पत्र भेजने के निर्देश
  • घाटों पर लकड़ी की अधिकतम मात्रा 10 दिन तय
  • 10 दिसंबर से मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर मृत्यु पंजीयन व्यवस्था
  • पालतू कुत्तों का **वार्डवाइज डाटा बेस** तैयार करने के निर्देश
  • कुत्तों/बंदरों को पकड़ने वाली एजेंसी के कार्य में ढिलाई पर बदलने की चेतावनी
  • इंगलिशिया लाइन फूलमंडी की दुकानों पर अगली बैठक में निर्णय
  • ई-नगर सेवा पोर्टल पर 45 दिनों में दाखिल-खारिज अनिवार्य


बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद

उपसभापति नरसिंह दास, अमरदेव यादव, प्रमोद राय, हनुमान प्रसाद, राजेश यादव चल्लू सहित सभी सदस्य—
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, जलकल GM अनूप सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।