गंगा घाट पर मुस्लिम युवक की पिटाई मामला: पुलिस ने खंगाला मोबाइल और CDR, जांच में नहीं मिला कुछ संदिग्ध
वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर आरती के दौरान हुई मोहम्मद रेहान की पिटाई के मामले में पुलिस की जांच अब तक किसी संदिग्ध पहलू की ओर इशारा नहीं कर रही है। पुलिस ने रेहान के मोबाइल फोन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की गहन जांच की, साथ ही उसके दोस्तों के बारे में भी जानकारी जुटाई, लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक सामने नहीं आया।
पुलिस ने घाट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली, जिसमें युवक की गतिविधियां सामान्य पाई गईं। जांच के दौरान किसी तरह की संदेहजनक हरकत नहीं देखी गई।
इस बीच, बुधवार रात को पुलिस आयुक्त ने शिवपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला को दशाश्वमेध थाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों के अनुसार, मोहम्मद रेहान, जो पड़ाव क्षेत्र के चौरहट का निवासी है, उसकी पृष्ठभूमि से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां एकत्र की गई हैं, लेकिन अब तक कोई भी संदिग्ध तथ्य उजागर नहीं हुआ है।
वहीं, एटीएस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि उन्हें कमिश्नरेट पुलिस से पत्र तो मिला था, लेकिन न तो रेहान से मुलाकात हुई और न ही उनसे कोई पूछताछ की गई। थाने पर भी इस मामले को लेकर एटीएस की ओर से कोई जानकारी नहीं मांगी गई।