{"vars":{"id": "125128:4947"}}

डोमरी में नगर निगम ने 10 विस्वा सरकारी भूमि को कराया कब्जा मुक्त, लैंड बैंक में शामिल हुआ उन्नीस बीघा जमीन

 

वाराणसी,भदैनी मिरर। डोमरी में आराजी संख्या 310 पर अज्ञात लोगों द्वारा हो रहे 10 विस्वा जमीन पर कब्जा करने की सूचना पर नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को धावा बोला. सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में प्रवर्तन दल एवं निगम की अतिक्रमण विभाग की टीम ने कब्जे को ध्वस्त कराकर पुनः कब्जे में लिया. साथ ही उस भूमि पर नगर निगम का बोर्ड लगा दिया गया है, साथ ही बैरकेटिंग का कार्य भी शुरु कर दिया गया है.

सहयक नगर आयुक्त ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है. वहीं दूसरी तरफ सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में सरायमोहाना में 19 बीघा सरकारी भूमि चिन्हित करते हुये कब्जे लेकर बैरेकेटिंग एवं नगर निगम का बोर्ड लगाये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी, जिसकी कीमत लगभग पचहत्तर करोड़ की बतायी जा रही है.