{"vars":{"id": "125128:4947"}}

नगर आयुक्त ने किया शहर के प्रमुख घाटों का निरीक्षण, दिए सिल्ट हटाने और सौंदर्यीकरण के निर्देश

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शनिवार को शहर का व्यापक निरीक्षण करते हुए घाटों और प्रमुख मार्गों की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया। नगर आयुक्त ने रविदास घाट, अस्सी घाट और तुलसी घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने बरसात के बाद जमा हुई सिल्ट को समय रहते हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर कम हो, तुरंत सिल्ट की सफाई कराई जाए। इस काम के लिए मुख्य अभियंता को पूरी तैयारी करने को कहा गया।

वरूणापुल और प्रमुख मार्गों पर भी निर्देश

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने वरूणापुल का भी दौरा किया और वहां सौंदर्यीकरण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया। इसके अलावा, विशेष स्वच्छता अभियान के तहत एयरपोर्ट से लेकर रविदास घाट तक और शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर सफाई, मार्ग प्रकाश, हॉर्टिकल्चर, आकर्षक गमलों से सजावट, मार्ग मरम्मत और इंटर लॉकिंग जैसे कार्य कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, अधिशासी अभियंता एम.के. सिंह, सहायक अभियंता मिथुन कुमार समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।