नगर आयुक्त ने वरुणापार जोन में गृहकर समीक्षा बैठक की, कम हाउस टैक्स वसूली पर कर निरीक्षक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने आदमपुर जोन की गृहकर वसूली की समीक्षा बैठक की गई। वरूणापार जोन में कार्यरत कर निरीक्षक अजय शुक्ला की वसूली कम होने पर नगर आयुक्त ने प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश दिया गया। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि 31 मार्च शत प्रतिशत वसूली कराए अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
वहीं अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने आदमपुर जोन की वसूली समीक्षा की गई। आदमपुर जोन की वसूली मानक के अनुरूप न होने पर अपर नगर आयुक्त के द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए, अगली बैठक में सुधार करने के निर्देश दिए गए, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित कर दी जाएगी।
बैठक में वरूणापार जोन के जोनल अधिकारी जितेंद्र कुमार आनंद और आदमपुर जोन के जोनल अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्र एवं संबंधित कर अधीक्षक सहित समस्त राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।