स्वामी रामभद्राचार्य पर टिपण्णी करना बनारस वाले मिश्रा जी को पड़ा भारी, सिगरा थाने में एफआईआर दर्ज
वाराणसी,भदैनी मिरर। स्वामी रामभद्राचार्य के बारे में अभद्र टिपण्णी करना हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी को भारी पड़ गया है. उनके खिलाफ सिगरा थाने में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) युवा मोर्चा वाराणसी महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल ने प्राथमिकी दर्ज करवा दी है. मुकदमा दर्ज होने के बाद बनारस वाले मिश्रा जी ने फेसबुक पर लिखा है कि "समाजवादी पार्टी, कांग्रेस एवं सभी विपक्षी दल के सम्मानित साथियों मुझ पर फर्जी एफआईआर दर्ज की गई है. आपके साथ की जरूरत है.
वहीं, रजत जायसवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हरीश मिश्रा की अशोभनीय और निंदनीय टिपण्णी से सनातन धर्म एवं धर्मगुरु के ऊपर सीधा कुठाराघात है. टिपण्णी के माध्यम से सुनियोजित ढंग से धार्मिक उन्माद उत्पन्न करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. जिससे उत्तर प्रदेश एवं देश की शांति व्यवस्था भंग हो जाने कि आशंका है.रजत जायसवाल ने तत्काल गिरफ्तारी की मांग भी की है.
सस्ती लोकप्रियता के लिए की टिपण्णी
रजत ने बातचीत में बताया कि हरीश मिश्रा लगातार ऊलजलूल टिपण्णी करते है. सस्ती लोकप्रियता के लिए उसने जगद्गुरु के नेत्रों को लेकर अभद्र टिपण्णी की है. राम जन्मभूमि में मसले पर स्वामी रामभद्राचार्य की गवाही सुप्रीम कोर्ट में महत्त्वपूर्ण रही. सुनवाई करने वाले जज ने चकित होकर रामभद्राचार्य की गवाही को भारतीय प्रज्ञा का चमत्कार माना. ऐसे संतों के बारे में कोई भी सनातनी बर्दाश्त नहीं कर सकता. उनकी टिपण्णी से आहत होकर हमने प्राथमिकी दर्ज करवाई है. सिगरा पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है.