Varanasi : मिर्जामुराद में तालाब में उतराया मिला अधेड़ का शव, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
जियो पेट्रोल पंप के पीछे तालाब में मिला शव, सुबह टहलने निकले व्यक्ति ने देखा
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, शिनाख्त की कोशिश जारी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का होगा खुलासा
दीपक गुप्ता (संवाददाता)
मिर्जामुराद (वाराणसी)। वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात अधेड़ का शव तालाब में उतराया मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना ठठरा गांव में जियो पेट्रोल पंप के पीछे स्थित तालाब की है।
जानकारी के अनुसार, सुबह के समय पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी शौच के लिए तालाब की ओर गया तो उसने पानी में शव उतराया देखा। इसके बाद उसने तुरंत इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी।
सूचना पर एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया और मौके का मुआयना किया। शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
फोरेंसिक टीम कर रही जांच
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। मौके पर किसी तरह के संघर्ष या चोट के निशान के बारे में फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।
शव को भेजा गया मॉर्चरी
एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने बताया कि शव की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और चर्चाओं का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र के सभी थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच शुरू कर दी है ताकि मृतक की पहचान की जा सके।