{"vars":{"id": "125128:4947"}}

मंत्री सुरेश खन्ना ने किया बाढ़ राहत शिविरों का औचक निरीक्षण, पीड़ितों को दिया आश्वासन, कहा- सरकार आपके साथ है...

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और वाराणसी जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को अपने वाराणसी दौरे के दौरान बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के साथ बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए गए राहत शिविरों का औचक निरीक्षण किया।

मंत्री ने सबसे पहले गोपी राधा इंटर कॉलेज, रविन्द्रपुरी में बनाए गए राहत शिविर का दौरा किया और फिर प्राथमिक कन्या विद्यालय, नगवाँ स्थित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में रह रहे लोगों से मुलाकात कर उनकी स्थिति जानी और प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

"सरकार आपके साथ है"— मंत्री खन्ना


मंत्री सुरेश खन्ना ने बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन देते हुए कहा, "आपदा की इस घड़ी में शासन और प्रशासन पूरी तरह आपके साथ खड़ा है। यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो बिना संकोच प्रशासन को जानकारी दें, आपकी मदद प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।"

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने शिविर में रह रहे बच्चों से भी संवाद किया और उन्हें चॉकलेट व बिस्किट देकर दुलार जताया। बच्चों में खुशी का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बंदिता श्रीवास्तव समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।