काशी के घाटों पर सेवा का संदेश: श्री वीर तेजाजी सेवा संस्थान ने 70 जरूरतमंदों को बांटे कंबल
ललिता घाट से हरिश्चंद्र घाट तक रात के सन्नाटे में चला सेवा अभियान, ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों को मिला सहारा
वाराणसी, भदैनी मिरर। कड़ाके की ठंड के बीच मानवता और सेवा भावना का परिचय देते हुए श्री वीर तेजाजी सेवा संस्थान, वाराणसी द्वारा काशी के घाटों पर जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सेवा अभियान के तहत ललिता घाट से हरिश्चंद्र घाट के बीच कुल 70 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
यह सेवा कार्य रात्रि 3 बजे से 5 बजे के बीच संपन्न हुआ, जब ठंड अपने चरम पर थी और घाटों पर सो रहे असहाय लोगों को सबसे अधिक सहायता की आवश्यकता थी। संस्था के सदस्यों ने घाटों पर पहुंचकर जरूरतमंदों को स्वयं कंबल पहनाए और उनका हालचाल जाना।
कंबल वितरण कार्यक्रम में प्रकाश जानी, उदयवीर सिंह, जोगाराम, दिनेश, मनीष और केसराम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सेवा कार्य को सफल बनाया और समाज के अन्य लोगों से भी ऐसे मानवीय कार्यों में आगे आने की अपील की।
संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि काशी की आध्यात्मिक परंपरा सेवा और करुणा की भावना से जुड़ी है। ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरित करना पुण्य का कार्य है और भविष्य में भी ऐसे सेवा अभियान लगातार जारी रहेंगे।