दुर्गापूजा-दशहरा की तैयारियों पर महापौर और नगर आयुक्त की समीक्षा बैठक, 24 घंटे क्विक रिस्पांस टीम तैनात
महापौर अशोक तिवारी ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश, पंडालों की सफाई, जलभराव और रोशनी की समस्या होगी दूर
क्विक रिस्पांस टीम दशाश्वमेध जोन में 24 घंटे करेगी ड्यूटी
वाराणसी। आगामी दुर्गापूजा और दशहरा पर्व को लेकर नगर निगम वाराणसी ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को स्मार्ट सिटी सभागार में महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, जोनल अधिकारी और विभागीय प्रभारी मौजूद रहे।
बैठक में महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जोनल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के पूजा पंडाल संचालकों से व्यक्तिगत मुलाकात करें और उनकी समस्याओं का समाधान तीन दिन के भीतर सुनिश्चित करें। मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया कि जिन सड़कों पर मरम्मत या पैचवर्क की आवश्यकता है, उसे तत्काल पूरा कराया जाए।
स्वच्छता और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान
नगर स्वास्थ्य अधिकारी को आदेश दिया गया कि सभी पूजा पंडालों और नवदुर्गा मंदिरों के आस-पास सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही चूने, ब्लीचिंग पाउडर और कीटनाशक का छिड़काव कराया जाए। हर पंडाल पर कूड़ा रखने के लिए पॉलीबैग उपलब्ध कराए जाएंगे।
जल निकासी और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त
महाप्रबंधक जलकल को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन अभियंता पंडालों का दौरा करें और सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों का तुरंत निस्तारण करें। मार्ग प्रकाश विभाग को सभी सड़कों और पंडालों की रोशनी की जांच कर सुधार करने का निर्देश दिया गया।
24 घंटे क्विक रिस्पांस टीम
महापौर ने क्विक रिस्पांस टीम को सक्रिय करने का आदेश दिया। इसमें जलकल, सामान्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और प्रकाश विभाग की संयुक्त टीम शामिल होगी, जो किसी भी शिकायत का तुरंत समाधान करेगी। यह टीम दशाश्वमेध जोन में 24 घंटे शिफ्टवार तैनात रहेगी।
विशेष निर्देश
- पूरे नवरात्रि के दौरान नगर क्षेत्र में मीट-मांस की दुकानें बंद रहेंगी।
- नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों की प्रतिदिन धुलाई होगी ताकि दुर्गंध न फैले।
- पंडालों में "स्वच्छ काशी, सुंदर काशी" का जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
बैठक में अपर नगर आयुक्त सविता यादव, विनोद कुमार गुप्ता, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, जितेंद्र कुमार आनंद, सहायक नगर आयुक्त मृत्युंजय नारायण मिश्र, पवन कुमार गुप्ता, इंद्र विजय यादव, मुख्य अभियंता आर.के. सिंह, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, आलोक प्रभारी पियूष मेहरा, जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव सहित नगर निगम के कई अधिकारी मौजूद रहे।