मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने पत्नी संग देखी काशी की भव्य गंगा आरती, हुए मंत्रमुग्ध, बोले- ऐसा स्वागत...
वाराणसी, भदैनी मिरर। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने अपनी पत्नी और 70 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ वाराणसी में गंगा आरती का अद्भुत अनुभव लिया. बाढ़ के कारण इस बार गंगा आरती दशाश्वमेध घाट की छत पर आयोजित की गई थी, जिसमें शामिल होने के लिए वे विवेकानंद क्रूज से पहुंचे. क्रूज को खास तौर पर दोनों देशों के झंडों और फूलों से सजाया गया था.
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरा शहर उमंग से भरा हुआ था. रास्ते में 6 जगहों पर सांस्कृतिक मंच सजाए गए थे, जहाँ कलाकारों ने झूला, मयूर और धोबिया नृत्य जैसी पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन किया. पूर्वांचल के प्रसिद्ध लोकगीत जैसे कजरी, बिरहा और चैती की धुनें गूंज रही थीं, जिसने मॉरीशस के प्रधानमंत्री का मन मोह लिया.
स्वागत से अभिभूत हुए पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम
गंगा आरती के बाद, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने अपना आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वाराणसी पहुँचने पर जिस तरह का भव्य स्वागत उन्हें और उनकी पत्नी को मिला, उससे वे पूरी तरह चकित रह गए. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि किसी भी अन्य प्रधानमंत्री को ऐसा स्वागत कभी नहीं मिला होगा." उन्होंने यह भी कहा कि अब वे समझ सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी इतनी बड़ी जीत कैसे दर्ज करते हैं, क्योंकि यह उनका निर्वाचन क्षेत्र है.