{"vars":{"id": "125128:4947"}}

मणिकर्णिका घाट प्रकरण: हमें डराये और धमकाये न भाजपा सरकार, मंदिर तोड़नेवालों पर दर्ज कराइए FIR-संजय सिंह

सोशल मीडिया पर कथित एआई वीडियो जारी होने और कमेंट पर चौक थाने में संजय सिंह समेत 8 पर दर्ज कराया गया है मुकदमा

 

मोदी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा सरकार खुद करवा रही तोड़फोड़

आवाज उठानेवालों को एफआईआर का डर दिखाकर हो रहा दबाने का प्रयास

वाराणसी। मणिकर्णिका घाट पर प्राचीन मंदिर को कथित तौर पर तोड़े जाने के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद फायर ब्रांड नेता संजय सिंह की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहाकि पहले तो मुकदमा उन पर होना चाहिए जिन्होंने तोड़ा और आम जनमानस की भवनाओं के साथ खेलवाड़ किया। मुकदमा उन पर दर्ज किया गया जिन्होंने मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कहाकि-भाजपा सरकार खुद तोड़फोड़ करवा रही है और इसके खिलाफ बोलनेवालों का आवाज दबाने के लिए उन पर मुकदमे दर्ज करा रही है। इसके अलावा मणिकर्णिका घाट प्रकरण को लेकर देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बसपा प्रमुख मायवती ने सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की है। 

आप सांसद संजय सिंह ने वीडियो में कहाकि मोदी के लोकसभा क्षेत्र में मणिकर्णिका घाट को तहस नहस किया गया। मंदिरों को तोड़ा गया। काशीविश्वनाथ मंदिर का जीर्णाेद्धार कराने वाली माता अहिल्याबाई होलकरजी की प्रतिमा भी तोड़ी गई। इसका विरोध काशी के साधुओं ने और अहिल्याबाई होलकर जी के परिवार ने किया। यहां तक कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन जी ने भी विरोध दर्ज कराया। लेकिन एफआईआर मेरे खिलाफ करा दी गई। उन्होंने सरकार से कहाकि मंदिरों को तोड़ने वाले पापियों पर कारवाई करो, मुझे डराने की कोशिश मत करो। संजय सिंह ने कहाकि काशी का वह मणिकर्णिका घाट जिसको अहिल्याबाई होल्कर जी द्वारा 18वीं शताब्दी में बनाया गया था। इस घाट की हिंदू धर्म में मान्‍यता है वहां पर अंत्येष्टि के बाद मनुष्य को मुक्ति मिलती है। लेकिन यह तोड़फोड़ किसी मुगल शासन में नहीं हो रहा, कोई महमूद गजनवी के शासन में नहीं हो रहा, यह भाजपा के राज में हो रहा है और वह भी पीएम के संसदीय क्षेत्र में। उन्होंने पूछा कि पौराणिक मंदिरों को आप क्यों तोड़ रहे हैं? मां गंगा का मंदिर तोड़ दिया जहां पर शिवालय रखा है। अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा तोड़ दी और पूरे घाट को क्षतिग्रस्त कर दिया।

आप नेता ने कहाकि इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यह है कि वहां मौजूद स्थानीय बाबा और संतों ने जाकर वहां मौके पर वीडियो बनाया। वह भी उस समय जब तोड़ा जा रहा था। इस मामले में प्राचीन मंदिर तोड़नेवालों के वजाय उन पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। संजय सिंह ने कहाकि मंदिर तोड़नेवालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने हिंदू धर्म की आस्था पर गहरी चोट की है। बड़ी अजीब बात है इस मामले में अहिल्याबाई होल्कर जी के परिवार ने विरोध दर्ज कराया है। कहाकि मणिकर्णिका घाट तोड़ना गलत है, गुनाह है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन जो खुद भाजपा की वरिष्ठ नेता हैं, उन्होंने भी विरोध दर्ज कराया। आप सांसद संजय सिंह ने कहाकि सच बोलो तो यह सरकार मुकदमा करती है। जनता की आवाज दबाया जा रहा है। भाजपा सरकार के लोगों की ओर इशारा करते हुए कहाकि आप अब फिर मुझे मुकदमे से डरा और धमका नही सकते। मैं सच बोलता रहूंगा। उन्होंने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से कहाकि मंदिरों को तोड़ने का गुनाह करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। गौरतलब है कि वाराणसी के चौक थाने में रविवार को आप नेता संजय सिंह समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इनमें चार लोगों के खिलाफ मणिकर्णिका घाट पर निर्माण कार्य करा रही कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने और चार के खिलाफ नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संगम लाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। 

सरकार का स्पष्ट करनी चाहिए अपनी स्थिति

उधर, मणिकर्णिका घाट प्रकरण में बसपा प्रमुख मायावती ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहाकि वाराणसी में अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को हटाये जाने की ख़बर न केवल भारी चर्चाओं में है, बल्कि इससे समाज के एक बड़े वर्ग में काफी रोष व आक्रोश भी
व्याप्त है। इस अति-दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिये ताकि लोगों की आस्था व भावनाएं आहत न हों।