वाराणसी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अकेलापन और पारिवारिक विवाद बताई जा रही वजह
पुलिस जाँच में जुटी, पोस्टमार्टम को भेजा शव
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा क्षेत्र के छित्तूपुर में बुधवार रात पारिवारिक विवाद और अकेलेपन से परेशान 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आकाश खरे पुत्र अशोक खरे के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, आकाश दशाश्वमेध स्थित एक होटल में काम करता था। रोज की तरह वह काम से घर लौटा, लेकिन रात करीब 10 बजे उसने अपने होटल मालिक को ऑनलाइन वीडियो कॉल किया और फांसी लगाने का दृश्य दिखाने लगा।
होटल मालिक ने तुरंत आकाश के पिता अशोक खरे को फोन करके सूचना दी। परिवार ने तुरंत घर का दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक आकाश ने रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।
शादीशुदा जीवन में तनाव
सूत्रों के अनुसार, आकाश की शादी छह वर्ष पहले देवरिया निवासी मंजू (काल्पनिक नाम) से हुई थी। चार साल का बेटा भी है। शादी के बाद से रिश्तों में तनाव रहा और पत्नी अपने बेटे के साथ मायके चली गई थी। वह लौटने को तैयार नहीं थी, जिससे आकाश अकेलापन महसूस कर रहा था और अवसाद में था।
सूचना मिलने पर सिगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।