{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पत्नी से अवैध सम्बंध का पति ने किया विरोध तो प्रेमी ने मार डाला, हत्यारोपित गिरफ्तार

घटना से पहले और बाद में भी हत्यारे दिनेश के सम्पर्क में थी मृतक रंजीत की पत्नी

 

दोस्तों के साथ पहले चला शराब का दौर, तीन साथियों के वापस जाने के बाद दिनेश ने रंजीत के गर्दन को घुटने से दबाकर मार डाला

कपसेठी थाना क्षेत्र के दांदूपुर पोखरे के पास 18 मई की रात हुई थी रंजीत गोंड की हत्या

वाराणसी, भदैनी मिरर। दोस्त की पत्नी से अवैध सम्बंध की जानकारी के बाद जब पति ने विरोध किया तो प्रेमी ने पति की घुटने से गला दबाकर हत्या कर दी। यह घटना कपसेठी थाना क्षेत्र के दांदूपुर गांव में छह दिन पहले हुई। इस मामले में पुलिस ने दांदूपुर गांव के ही दिनेश दिनेश कुमार कश्यप को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मोबाइल काल डिटेल, मृतक की पत्नी और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर हत्यारोपित की पुष्टि की। इसके बाद आरोपित को मुखबिर की सूचना पर कुरू चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस हत्यारोपित की निशानदेही पर मृतक 42 वर्षीय रंजीत गोंड का फटा शर्ट और चप्पल बरामद किया है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि हत्यारे दिनेश का मृतक रंजीत गोंड की पत्नी से अवैध सम्बंध था।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गोमती जोन आकाश पटेल ने मीडिया को बताया कि 18 मई को कपसेठी क्षेत्र के दांदूपुर गांव के पोखरे के पास एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान दांदूपुर के रंजीत गोंड के रूप में हुई। पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अज्ञात के खिलाफ हत्या की रपट दर्ज कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के गर्दन की हड्डी के टूटने से मृत्यु की पुष्टि हुई। परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही थी । प्रभारी निरीक्षक कपसेठी के निर्देशन में पुलिस टीम गठित हुई। हत्यारोपित दिनेश की पहचान हो गई थी। जब उसके मोबाइल के लोकेशन और काल डिटेल खंगाले गये तो चौकानेवाली जानकारी मिली। पता चला कि दिनेश कुमार कश्यप का रंजीत की पत्नी से अवैध सम्बंध था। इसकी जानकारी रंजीत को हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने दिनेश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दिनेश ने पुलिस को बताया कि उसने मृतक रंजीत के फटे शर्ट और चप्पल छुपा दिये थे। पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। 

डीसीपी के अनुसार पूछताछ में हत्यारोपित दिनेश कुमार कश्यप ने बताया कि घटना वाली शाम यानी 18 मई को वह अपने साथी संतोष, संजू, रमेश प्रधान और रंजीत के साथ दांदूपुर पोखरे के पास बैठकर शराब पी रहा था। कुछ समय बाद संतोष, संजू और रमेश वहां से चले गए। लेकिन दिनेश और रंजीत वहीं रुके रहे। इसी दौरान दिनेश के मोबाइल पर रंजीत की पत्नी का बार-बार फोन आने लगा। बार-बार कॉल आने से रंजीत को शक हुआ। हालांकि रंजीत को शक तो पहले से था, लेकिन उसके सामने दिनेश के मोबाइल पर उसकी पत्नी के काल आने से उसका शक यकीन में बदल गया। उसने रंजीत से पूछताछ शुरू की तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते कहासुनी हिंसक झगड़े में बदल गई। हाथापाई के दौरान दिनेश ने रंजीत की गर्दन अपने घुटने से दबाकर उसकी हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया। गिरफ्तारी के बाद दिनेश ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसका रंजीत की पत्नी से काफी पहले से अवैध सम्बंध था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ तो उसने उसे मार डाला। पुलिस ने बताया कि मृतक रंजीत गोंड की पत्नी और अभियुक्त दिनेश के बीच संबंधों की पुष्टि कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के माध्यम से भी हुई है। जांच में यह तथ्य सामने आया कि दोनों के बीच नियमित रूप से लंबी बातचीत होती थी। घटना वाले दिन भी जब रंजीत और दिनेश साथ बैठे थे, उस समय रंजीत की पत्नी लगातार दिनेश से फोन पर बात कर रही थी, जो देर रात करीब 12 बजे तक चली।