{"vars":{"id": "125128:4947"}}

कपसेठी से किशोरी के अपहरण का आरोपित युवक गिरफ्तार 

24 अक्टूबर को किशोरी की मां ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट 

 

घटना के बाद घर लौट आई थी किशोरी, पुलिस कर रही थी अपहर्ता की तलाश

वाराणसी, भदैनी मिरर। कपसेठी थाने की पुलिस ने अपहरण के आरोपित सौरभ उर्फ गोरख को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अपहृता किशोरी घटना के बाद खुद से घर आ गई थी। पुलिस को सौरभ की तलाश थी। 

जानकारी के अनुसार पिछले 24 अक्टूर को 15 वर्षीया किशोरी घर से निकली। इसके बाद रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। परिवारवालों ने काफी तलाश के बाद थाने में अपहरण और पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित के घर और उसके ठिकानों पर दबिश दी तो कुछ दिन के बाद किशोरी खुद से घर आ गई।

इसके बाद से पुलिस अपहरण के आरोपित सौरभ की तलाश कर रही थी। शनिवार को कपसेठी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि किशोरी के अपहरण का आरोपित सौरभ उर्फ गोरख बरकी बाजार के पास मौजूद है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। सौरभ उर्फ गोरख सकलपुर गांव का निवासी है।