लखनऊ में चाट के ठेले पर गांजा-भांग की चटनी परोसी, पुलिस ने चाटवाले को किया गिरफ्तार
मोहनलालगंज पुलिस ने सवा किलो गांजा बरामद किया, अंडा और टिक्की में भी मिलाता था नशा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मोहनलालगंज पुलिस ने खजौली गांव में छापेमारी कर एक चाटवाले को गिरफ्तार किया है, जो चाट और अंडे में गांजा और भांग मिक्स चटनी मिलाकर ग्राहकों को परोसता था। पुलिस ने मौके से सवा किलो गांजा भी बरामद किया है।
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रमोद साहू है, जो गोसाईगंज के बरकत नगर का रहने वाला है। वह लंबे समय से चाट का ठेला लगाता था, लेकिन इस ठेले की आड़ में नशे का कारोबार करता था।
फिक्स ग्राहक और गुप्त सर्विस
पुलिस पूछताछ में प्रमोद ने खुलासा किया कि उसके कुछ फिक्स ग्राहक हैं, जो खासतौर से अंडा और चाट खाने आते थे। उनके लिए वह गांजा और भांग मिक्स चटनी तैयार रखता था और उनकी डिश में मिलाकर देता था।
ठेले पर चटनी में नशा मिलाने के साथ-साथ प्रमोद गांजा पैकेट में भी बेचता था। वह 500 रुपये से 1200 रुपये तक की पुड़िया ग्राहकों को सप्लाई करता था।
गांजे और भांग वाली चटनी की खबर फैलते ही इलाके के लोग हैरान रह गए। कई स्थानीय लोग जो रोजाना इस ठेले पर चाट खाने आते थे, उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि उनकी चटनी में नशा मिलाया जाता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।