{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पिंडरा तहसील के अधिकारियों के खिलाफ वकीलों ने महापंचायत में भरी हुंकार, कहा-अफसरों के हटने तक जारी रहेगा आंदोलन 

एसडीएम पिंडरा व एसडीएम न्यायिक के खिलाफ आंदोलित हैं पिंडरा तहसील परिसर एसोसिएशन

 

महापंचायत में जुटे कई जिलों के अधिवक्ता, बनाई गई प्रदेशव्यापी आंदोलन की रणनीति

 वाराणसी, भदैनी मिरर। पिंडरा तहसील परिसर में एसडीएम पिंडरा व एसडीएम न्यायिक के खिलाफ वकीलों की मंगलवार को महापंचायत हुई। वकीलों ने दोनो अधिकारियों के स्थानांतरण के साथ तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। महापंचायत में एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा और एसडीएम न्यायिक प्रज्ञा सिंह के खिलाफ अधिवक्ताओं ने हुंकार भरी। इस दौरान अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर आयुक्त और डीएम ने इन दोनों अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई नहीं किया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे। 

तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के बैनर तले आयोजित महापंचायत में वाराणसी जिले के अलावा जौनपुर, आजमगढ़, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, गाजीपुर  समेत अनेक जिलों व तहसील के अधिवक्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। महापंचायत के दौरान वक्ताओं ने राज्य सरकार से लेकर बार काउंसिल की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा किया और कहाकि वकीलों के भितरघात के चलते अधिकारी मनमाना करते है। वर्ना जिसदिन बार काउंसिल चाह ले कोई भी अधिकारी वकीलों के तरफ अंगुली नही उठा पायेगा। वकीलों ने कानूनगो, लेखपाल से लगायत तहसील से जुड़े अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और न्याय के लिए फरियादियों को दौड़ाने का आरोप भी लगाया। मंच से ही वकीलों ने सीमांकन, रिपोर्ट लगाने, फाइल तैयार करने के रेट भी सुनाए और कहाकि यह किसके शह पर हो रहा है?

दोपहर एक बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक चली पंचायत के दौरान चार प्रस्ताव आये। इसमें मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें समस्या से अवगत कराना, प्रदेश भर में एक दिन की हड़ताल, विधान सभा का घेराव और एक दिन निबंधन कार्यालय में तालाबंदी का है। बार काउंसिल के निर्णय पर इस कार्यक्रम को किया जाएगा। पंचायत के दौरान बार काउंसिल इंडिया के सहसंयोजक श्रीनाथ त्रिपाठी, प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व सदस्य हरिशंकर सिंह, पूर्व तहसील अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, प्रदीप राय, विनोद सिंह,  धीरेंद्र श्रीवास्तव, समर बहादुर सिंह, विनीत सिंह, सूर्यमणि यादव, छोटेलाल, भरत लाल यादव, पंधारी यादव, विजय शर्मा, जावेद खा, हरिश्चंद्र पटेल, अमर सिंह, दिनेश यादव आदि ने ने सम्बोधित किया। पंचायत की अध्यक्षता बार अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल व संचालन महामन्त्री सुधीर कुमार सिंह ने किया।

बनाई गई प्रदेशव्यापी संघर्ष समिति

महापंचायत के दौरान प्रदेशव्यापी संर्घष समिति का गठन किया गया। इसमें प्रभु सिह अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी सोनभद्र, घनश्याम शर्मा अध्यक्ष जलालपुर बार एसोसिएशन अम्बेडकर नगर, सूर्यमणि यादव अध्यक्ष, तहसील बार एसोसिएशन शाहगंज जौनपुर, जगंबहादुर सिंह अध्यक्ष मडिहान मिर्जापुर, अमित कुमार सिंह महामंत्री तहसीलबार एसोसिएशन राजातालाब वाराणसी, सुशील कुमार श्रीवास्तव महामंत्री तहसीलबार एसोसिएशन आजमगढ, सुनील कुमार दूबे अध्यक्ष तहसीलबार एसोसिएशन मिर्जापुर के साथ कई अन्य जनपद व तहसील बार ऐसोसिएशन की सहभागगिता है। समस्याओं से लडने हेतु संघर्ष समिति की बैठक कर रणनिति बनाई जाएगी। 

गुटों में बंटते नजर आए अधिवक्ता

एक तरफ पूर्वांचल के अधिकतर जिलों से प्रतिनिधि स्वरुप अधिवक्ता पंचायत में शामिल हुए। लेकिन तहसील पिंडरा के अधिवक्ता गुटों में बंटते नजर आए। जिसकी चर्चा पंचायत के दौरान पंडाल में जुटे वकीलों में होती रही। यही नही कुछ लोग इसे मंच से कहते भी सुने गए।