{"vars":{"id": "125128:4947"}}

तेरही का टेंट लगाने को लेकर दो पक्षों में चली लाठियां, हुआ पथराव, 18 नामजद सहित 48 के खिलाफ मुकदमा

पिता की तेरही के लिए एक पक्ष लगा रहा था टेंट

 

पड़ोसी की जमीन पर लगाने लगे टेंट और डालने लगे थे मिट्टी

मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवांरोड चौराहे के पास शनिवार की देर रात त्रयोदशाह (तेरही) के लिए दूसरे की जमीन पर टेंट लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। विवाद को देखते हुए एसीपी राजातालाब समेत तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। 

आरोप है कि मोहन लाल यादव के पिता का पिछले दिनों बीमारी के कारण निधन हो गया था। त्रयोदशा रविवार को था। इसकी तैयारी के लिए मोहनलाल पक्ष के लोग टेंट लगा रहे थे। इस दौरान त्रिलोकीनाथ मिश्रा के पक्ष के लोगों ने अपनी जमीन पर टेंट लगाने और मिट्टी डालने का विरोध किया। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईट-पत्थर चलने लगे और जमकर मारपीट हो होने लगी। इसमें एक पक्ष के आकाश यादव, विकास यादव, हीरालाल यादव व दूसरे पक्ष के विजय मिश्रा, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, पवन मिश्रा समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

मोहनलाल यादव का आरोप है कि विपक्षी ने तमंचे की मुठिया से वार किया। आरोप लगाया कि घर की महिला के मंगलसूत्र और चंन छीनकर जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष त्रिलोकी नाथ मिश्रा का आरोप रहा कि उनके साथ मारपीट की गई। विपक्षियों ने उनके घर पर चढ़ कर ईट पत्थर चलाए और भाई का सोने का चेन छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में तहरीर के आधार पर मिर्जामुराद पुलिस दोनों पक्षों  से 18 नामजद सहित 48 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।