{"vars":{"id": "125128:4947"}}

BHU में देर रात बिड़ला हॉस्टल के बाहर बवाल: छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में भिड़ंत, ईंट-पत्थर चलने से मचा हड़कंप

प्रॉक्टोरियल टीम पर छात्रों ने लाठीचार्ज का आरोप लगाया, हंगामे के बाद मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस, ACP भेलूपुर ने हालात किए काबू में

 
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में शुक्रवार की आधी रात को बिड़ला (सी) छात्रावास के बाहर छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जबरदस्त हंगामा मच गया। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि बिरला चौराहे पर ईंट-पत्थर चलने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह हालात को काबू में किया।
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों द्वारा दो छात्रों के साथ मारपीट किए जाने की बात सामने आई है। इस बात की जानकारी जैसे ही अन्य छात्रों को हुई, वे गुस्से में आ गए और बड़ी संख्या में चौराहे पर जुटकर नारेबाजी करने लगे।
प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। देखते ही देखते हंगामा बढ़ता गया और ईंट-पत्थर चलने लगे।
मामला बिगड़ता देख प्रॉक्टर ने पुलिस फोर्स बुला लिया। ACP भेलूपुर गौरव कुमार अपनी तीन थानों की टीम के साथ तुरंत पहुंचे और छात्रों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। उन्होंने बताया कि, "रात 12 बजे बिरला हॉस्टल के छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हुआ। चीफ प्रॉक्टर ने सूचना दी कि स्थिति बिगड़ रही है। हम मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर हॉस्टल भेजा। फिलहाल स्थिति सामान्य है।"
मौके पर बिखरे पड़े थे ईंट-पत्थर
रात में जब पत्रकार मौके पर पहुंचे तो बिरला चौराहे पर ईंट और पत्थरों के टुकड़े बिखरे पड़े मिले। चौराहे पर लगी CCTV कैमरा भी गायब पाया गया। पुलिसकर्मी हेलमेट और प्रोटेक्टर के साथ तैनात थे। चीफ प्रॉक्टर शिव प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद थे और कुछ छात्रों से शिकायतें दर्ज कर रहे थे।
प्रॉक्टोरियल टीम से हुई बहस के बाद बढ़ा विवाद
विश्वविद्यालय प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, कुछ छात्र देर रात सड़क पर खड़े होकर शोरगुल कर रहे थे।प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हॉस्टल जाने के लिए कहा। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ और छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों पर बदसलूकी और लाठीचार्ज का आरोप लगाया।
विवाद बढ़ने पर बड़ी संख्या में छात्र जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। प्रॉक्टोरियल टीम और छात्रों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी।
प्रशासन ने साधी चुप्पी
इस पूरे प्रकरण पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। चीफ प्रॉक्टर शिव प्रकाश सिंह ने मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "अभी पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की जा रही है। विवि की ओर से जल्द ही आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।"
फिलहाल कैंपस में माहौल सामान्य
रातभर चले हंगामे के बाद अब विश्वविद्यालय परिसर में स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस बल अब भी कैंपस के आस-पास तैनात है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो।