कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, सहम गए 166 यात्री, जाने क्या है पूरा मामला
वाराणसी एयरपोर्ट पर शाम 4:10 बजे उतारा गया विमान, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जांच शुरू की — स्थिति पूरी तरह सामान्य
Updated: Oct 22, 2025, 18:56 IST
वाराणसी। कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-6961 को बुधवार शाम उस वक्त वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग (आपात लैंडिंग) करानी पड़ी जब पायलट को फ्यूल लीकेज की सूचना मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पायलट ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) वाराणसी से संपर्क किया और आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी। अनुमति मिलते ही विमान को शाम 4:10 बजे सुरक्षित रूप से रनवे पर उतारा गया।
विमान में कुल 166 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, सभी यात्रियों को सकुशल विमान से उतारकर एराइवल हॉल में सुरक्षित बैठाया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
वर्तमान में इंडिगो की तकनीकी टीम विमान की तकनीकी जांच और मरम्मत कार्य में जुटी हुई है। जांच पूरी होने के बाद विमान को अपने निर्धारित गंतव्य श्रीनगर के लिए रवाना किया जाएगा।
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की गोमती जोन की टीम ने बताया कि एयरपोर्ट पर सभी आवश्यक सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में और सामान्य है।
इस घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और डीजीसीए (DGCA) की टीम ने भी मामले की तकनीकी जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि फ्यूल लीक की वजह क्या थी।
फिलहाल यात्रियों को एयरपोर्ट लाउंज में आवश्यक सुविधाएं दी जा रही हैं और उन्हें लगातार अपडेट प्रदान किया जा रहा है।