{"vars":{"id": "125128:4947"}}

कतवारूपुर के ग्रामीणों ने एडीएम से मुलाकात सौंपा ज्ञापन, न्याय की मांग

 

वाराणसी,भदैनी मिरर। सेवापुरी तहसील क्षेत्र के कतवारूपुर के ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाकर मंगलवार को वाराणसी के एडीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वाराणसी-भदोही रोड चौड़ीकरण के तहत लगभग 10 माह पूर्व कुछ विशेष तबके के लोगों द्वारा कार्य रुकवा दिया गया था। अब करीब 11 महीने बाद पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए नए नक्शे में एक तरफ 75 फीट और दूसरी ओर मात्र 15 फीट की चौड़ाई रखी गई है, जिससे असंतुलन पैदा हो गया है। इस कार्रवाई में लगभग 50 से 60 घर उजड़ने की कगार पर हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में 40-40 फीट के मानक के आधार पर भूमि अधिग्रहण हुआ था और 10 फीट की भूमि के बदले मुआवजा भी ग्रामीणों को दिया जा चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मिलीभगत से गरीबों के आशियानों को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने पहले एसडीएम राजातालाब से शिकायत की थी, जहां आश्वासन दिया गया था कि अन्याय नहीं होगा। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ज्ञापन देने वालों में उर्मिला देवी, हीरावती, सीमा, चंदा देवी, रामसागर, विशाल, शमशेर पटेल, सुरेंद्र पटेल, राजेंद्र प्रसाद आदि ग्रामीण प्रमुख रूप से शामिल रहे।